रोहित शर्मा की चालबाजी नहीं, बल्कि गौतम गंभीर के कदम ने भारत को दिलाया फाइनल का टिकट

Published - 07 Mar 2025, 05:07 AM

Gautam Gambhir , team India ,  champions trophy 2025

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिल गया है। बेशक, इसके पीछे सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा की शानदार लीडरशिप क्वालिटी है। लेकिन कोच गौतम गंभीर के कुछ ऐसे फैसले भी हैं, जिनकी वजह से भारत खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर गया है।

खास तौर पर उनके दो फैसले ऐसे रहे हैं, जिसकी वजह से भारत को फाइनल का टिकट मिल गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उनके दोनों फैसलों की पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस ने काफी आलोचना की थी। लेकिन उन फैसलों की वजह से फाइनल का टिकट मिला है। अब क्या है फैसला, आइए जानते हैं...?

Gautam Gambhir के दो फैसलों ने भारत को दिलाया फाइनल का टिकट

Axar Patel

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में 5 स्पिनरों को मौका देने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की काफी आलोचना हुई थी। खास तौर पर यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका देने पर पक्षपात के आरोप लगे थे। लेकिन कोच गंभीर का वरुण को मौका देने का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। वरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खतरनाक गेंदबाज ट्रैविस हेड को आउट किया। उन्होंने इससे पहले कीवी टीम के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। अब तक उन्होंने दो मैचों में कुल 7 विकेट लिए हैं।

अक्षर पटेल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ही अक्षर पटेल को केएल राहुल से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। कोच के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन अक्षर को लेकर लिए गए फैसले ने भारत की हालिया सफलता में अहम भूमिका निभाई है। क्योंकि अक्षर ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल नंबर 6 पर शानदार प्रदर्शन कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार अंदाज में 42 रनों की पारी खेली थी।

चार मैचों में ऐसा रहा ऑलराउंडर का प्रदर्शन

अक्षर पटेल ने पिछले चार मैचों में 26 की औसत से 80 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 कैच भी लिए हैं। उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ले जाने वाला है।

ये भी पढ़िए: अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-रोहित ने संन्यास लिया तो ऐसी होगी टीम इंडिया, गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, नंबर तीन पर खेलेगा गंभीर का चेला

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.