ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच पूरे हो चुके हैं और तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
साल 2025 की शुरूआत में ही हो सकता है कि आश्विन (R Ashwin) की तरह ही तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी रीटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। आपको पहले ही बता दें हम रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात नहीं कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं…
मोहम्मद शमी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!
भारत के लिए हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया। रोहित शर्मा और उनके बीच बहस की बात भी सामने आ रही थी। इसी के चलते हो सकता है कि वो नए साल पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दें। इंजरी के बाद वापीस करते हुए शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन इसके बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल नहीं किया जा रहा है।
उमेश यादव भी लेंगे रिटायरमेंट!
साल 2010 में टीम इंडिया का डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भी बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था। टीम से बाहर चल रहे उमेश साल 2025 में संन्यास का ऐलान करते हउए नजर आ सकते हैं। भारत के लिए खेले 57 टेस्ट मैचों में उनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं तो वहीं वन-डे में भी उनके नाम 106 विकेट हैं।
पुजारा का करियर अब हुआ खत्म!
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दीवार की भूमिका निभाने वाले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी बीते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उमेश यादव की तरह ही उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। सबको उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस सीरीज में वो कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं औऱ 2025 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।