New Update
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अंतरराष्टीय काउंसिल परिषद के चेयनमैन चुने जा चुके हैं. वह इस साल दिसबंर में अपने नए कार्यकाल की शुरूआत करेंगे. लेकिन, इससे पहले घमासान मचा हुआ है कि BCCI का नया सचिव कौन होगा ? फिलहाल बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लेकिन, भाजपा के दिग्गज नेता रहे अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली (Rohan Jaitley) का नाम रेस में आगे चल रहा है, जो DDCA अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक रोहन जेटली नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज जय शाह (Jay Shah) की जगह बन सकते हैं बीसीसीआई के नए सचिव?
रोहन जेटली को इस वजह से नहीं मिल सकती जिम्मेदारी
- रोहन जेटली कौन हैं इससे पहले ये जान लीजिए कि उनका दिल्ली के फिरोज शाह कोटला से गहरा रिश्ता रहा है. बता दें कि इस स्टेडियम का नाम बदलकर उनके पिता अरूण जेटली के नाम पर रखा गया है जो भाजपा सरकार के कद्दावर नेता रहे हैं.
- अरूण जेटली ने 1999 में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली थी. उनके सामने बड़े बड़े दिग्गज आए थे. लेकिन, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वहीं उनके बेटे रोहन जेटली को DDCA को अध्यक्ष चुना गया. उनके नेतृत्व में दिल्ली में DPL 2024 के पहले संस्कण का सफल आयोजन हुआ.
- लेकिन, रोहन जेटली इस वजह से सुर्खियों में आ गए हैं कि BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को ICC का नया चेयरमैन चुना गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहन BCCI के नए सचिव बन सकते हैं. मगर, सूत्र ये कहते हैं कि वह DDCA में बने रहेंगे.
ये 3 दिग्गज Jay Shah की जगह बन सकते हैं BCCI के नए सचिव
- जय शाह के ICC के चेयनमैन की कुर्सी संभालते हुए BCCI के सचिव का पद खाली हो जाएगी. उनके बाद अगला सचिव कौन होगा? इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स अगल-अलग सामने आई हैं. उनकी माने तो रोहिन जेटली दिल्ली के मैदान में सुधार करने की प्रक्रिया जारी रखेंगे.
- ऐसे में हैं. बीसीसीआई के मौजूदा पदाधिकारियों में आशीष शेलार और देवजीत सैकिया का बताया जाता है.
- वहीं आशीष शेलार बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं. जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव और अरूण धूमल IPL के चेयनमैन हैं. इनका नाम भी रेस में आगे चल रहा हैं.