ऋषभ-संजू नहीं, बल्कि इन 2 विकेटकीपर के बीच छिड़ी एशिया कप के लिए जंग, एक तो बना चुका है टीम को चैंपियन
Published - 12 Aug 2025, 03:21 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:10 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 का बिगुल बज चुका है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगा, तो भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को निर्धारित किया गया। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और खास बात यह है कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में यूएई में ही खेले थे, जिसमें वह विजयी रहा था।
एक बार फिर टीम इंडिया ने खिताब जितने के लिए हुंकार भर दी है, लेकिन उससे पहले दो विकेटकीपर के बीच में एशिया कप 2025 (Asia Cup) के दल में जगह बनाने के लिए जंग छिड़ चुकी है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी ऋषभ पंत या संजू सैमसन नहीं बल्कि इनके अलावा दो विकेटकीपर और हैं और इनमें से एक ने अपनी टीम को हाल ही में चैंपियन बनाया है।
संजू का खेलना हुआ तय!
भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एशिया कप 2025 (Asia Cup) खेलना तय माना जा रहा है। संजू ने साल 2025 में टीम इंडिया के लिए 13 मैच की 12 पारियों में 43.60 की दमदार औसत और 180.16 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए थे।
वहीं, इस दौरान संजू के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली पांच टी20 मैचों की सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 10.20 की औसत से 51 रन ही बना सके। इंग्लैंड के खिलाफ संजू लगातार शॉर्ट बॉल पर अपना विकेट गंवा रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काम किया और उन्हीं शॉर्ट गेंदों को दर्शक दर्जी में डिपॉजिट किया।
संजू ने आईपीएल 2025 में बल्ले से बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका एशिया कप 2025 (Asia Cup) में चुना जाना लगभग तय है। वहीं, पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चोटिल हो गए थे और उनका फॉर्म भी टी20 में उतना खास नहीं रहा है तो उनको टीम से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 खिलाड़ी चोटिल होकर Asia Cup से हुए बाहर
दो विकेटकीपर्स के बीच छिड़ी जंग
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में जहां संजू सैमसन का खेलना पक्का माना जा रहा है तो दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के लिए दो खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ चुकी है। ये दो विकेटकीपर्स कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा हैं।
सबसे पहले बात ध्रुव की करें तो उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें टेस्ट में खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग की थी।
वहीं, 2025 में खेले दो मैचों में वह सिर्फ 6 रन ही बना सके हैं तो इस दौरान उन्होंने चार कैच पकड़े हैं तो एक स्टंपिंग की है। बता दें कि, ध्रुव ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 28 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए थे।
वहीं, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले जुरेल ने 14 मैच की 13 पारियों में 37 की औसत और 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। इस दौरान जुरेल ने दो अर्धशतक ठोके थे।
जितेश ने खेली थीं शानदार पारियां
काफी समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका को काफी शानदार अंदाज में अदा किया था। आईपीएल में जितेश ने आरसीबी के लिए 15 मैच की 11 पारियों में 37.28 की औसत के साथ 261 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक ठोका था। उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम फाइनल में जाकर चैंपियन बनने में सफल रही थी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि, इस सीजन जितेश ने 176.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और वह चार बार नाबाद वापस लौटे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जितेश का प्रदर्शन जुरेल की प्रतिभा पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
Asia Cup के लिए गंभीर की पहली पसंद होगा ये खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 अगस्त के बाद कभी भी किया जा सकता है। चयनकर्ता एशिया कप में एक मजबूत और संतुलित दल चुनना चाहते हैं, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण हो। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद को देखना जाए तो वह ध्रुव जुरेल हो सकते हैं।
दरअसल, जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स से कोच गंभीर को काफी प्रभावित किया है, ऐसे में वह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं और कोच गंभीर की पहली पसंद हो सकते हैं। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि अंत में एशिया कप 2025 (Asia Cup) की टिकट किसके हाथ में आती है।
एशिया कप से कुछ दिन पहले BCCI की बड़ी कार्रवाई, 3 स्टार खिलाड़ी बने निशाना
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर