स्टार्क या कमिंस नहीं, करोड़ों में बिके इस भारतीय खिलाड़ी का IPL 2024 में होगा बंटाधार, फ्रेंचाइजी ने खरीदकर गले लगा ली हार

Published - 05 Mar 2024, 11:46 AM

स्टार्क या कमिंस नहीं, करोड़ों में बिके इस भारतीय खिलाड़ी का IPL 2024 में होगा बंटाधार, फ्रेंचाइजी न...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास रहा है कि अक्सर नीलामी में महंगे बिके खिलाड़ी उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस सबसे महंगे बिके हैं. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा. वे आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) को एसआरएच ने 20.50 करोड़ में खरीदा है.

वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों को चैंपियन बना पाएंगे या फिर इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी जिस पर नीलामी में एक फ्रेंचाइजी ने करोड़ों लुटाया वो निश्चित रुप ने अपनी टीमको निराश कर सकता है.

IPL 2024 में निराश कर सकता है ये खिलाड़ी

Harshal Patel
Harshal Patel

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई थी. इस नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को 11.75 करोड़ में खरीदा. वे इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय रहे. लेकिन पंजाब का पटेल पर चला गया ये दांव उल्टा पड़ सकता है और उसे सीजन के अंत में इस खिलाड़ी को खरीदने के फैसले पर पछताना पड़ सकता है. इसकी वजह इस खिलाड़ी के गेंदों में धार कम होना है.

आरसीबी ने कर दिया था रिलीज

Harshal Patel
Harshal Patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) अपनी स्विंग और डेथ ओवर्स में यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि आरसीबी ने उनपर लंबे समय तक भरोसा किया लेकिन पिछले 2 साल में इस गेंदबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वे 28 मैचों में 33 विकेट ले सके हैं. उनकी इकोनॉमी भी काफी महंगी रही है. यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें IPL 2024 से पहले रिलीज कर दिया था.

आईपीएल करियर पर एक नजर

harshal patel
Harshal Patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए आईपीएल 2021 सर्वश्रेष्ठ रहा था. उस सीजन वे 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप के विजेता बने थे. इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह भी मिली लेकिन उनके प्रदर्शन में इस सीजन के बाद लगातार गिरावट देखी गई है. फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस 33 साल के गेंदबाज ने 91 आईपीएल मैचों में 111 विकेट लिए हैं.

ये भी पढे़ं- 22 विकेट, 428 रन, रणजी ट्रॉफी से मिला भारत को दूसरा हार्दिक पंड्या, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!

ये भी पढ़ें- “मुझे बाहर कर देते लेकिन”, 100वें टेस्ट से पहले आर अश्विन का धमाकेदार खुलासा, बताया कैसे बचा डूबता करियर

Tagged:

pat cummins mitchell starc PUNJAB KINGS IPL 2024 harshal patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.