New Update
Delhi Capitals: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल 2024 से पहले टीम ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया. इसके बाद से खबर आई कि हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की वजह से टीम दो खेमे में बंट गई है. टीम के अंदरूनी कलह की झलक मैदान पर भी देखने को मिली. लेकिन मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम नहीं है, जो ऐसे आंतरिक विवादों से जूझ रही है बल्कि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी दो गुटों में नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
Delhi Capitals में इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
- मालूम हो कि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल 2024 में दो मैच खेले.
- दोनों ही मुकाबलों से कप्तान ने पृथ्वी शॉ को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया. लेकिन नतीजा ये हुआ कि इन दोनों ही मैच में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- आपको बता दें कि शॉ ओपनिंग करते हैं. लेकिन फिलहाल उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर रहे हैं, जबकि शॉ बेंच गर्म कर रहे हैं.
- ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों मैचों में उन्हें नजरअंदाज किया गया. सिर्फ प्लेइंग 11 ही नहीं बल्कि शॉ को इस हद तक नजरअंदाज किया गया है कि उन्हें टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी साबित करने का चांस नहीं दिया जा रहा है.
- 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में भी उन्हें जगह नहीं मिल रही है जो चौंका देने वाली बात है.
रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली की ओर से नहीं मिला कोई स्पष्टीकरण
- पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिल रही है इसे लेकर अभी तक कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
- लेकिन कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि रिकी पोंटिंग पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद शॉ को कुछ मैचों में मौका नहीं देना चाहते हैं.
- वो पोंटिंग के फैसलों से सहमत नहीं हैं. वह चाहते हैं कि शॉ को मौका मिले. इसी बात को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच बहस हो रही है.
- हालाँकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी मतभेद की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ का खराब प्रदर्शन
- हालांकि, कई क्रिकेट पंडित पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्लेइंग 11 में मौका न मिलने की वजह उनके पिछले साल के आईपीएल प्रदर्शन को बता रहे हैं.
- गौरतलब हो कि शॉ ने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 106 रन बनाए थे. उन्हें सीजन के बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था.
- उनका स्ट्राइक रेट 124.7 था और उन्होंने 13.25 की औसत से बल्लेबाजी की. इसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है.
- अगर दिल्ली के बल्लेबाज के ऑलओवर आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं.