CSK ही नहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ये 2 फ्रेंचाइजी भी लगाएंगी Rishabh Pant पर दांव, एक तो किसी भी हाल में बनाना चाहती है कप्तान

Published - 04 Nov 2024, 04:25 AM

CSK,  KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

Rishabh Pant: दिल्ली ने IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया। ऐसे में उनका ऑक्शन में आना तय है। अगर वो ऑक्शन में आते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उन पर जरूर दांव लगाएगी। क्योंकि उन्हें एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट चाहिए। सिर्फ CSK ही नहीं बल्कि दो और ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो पंत पर दांव लगा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि पंत पर किन-किन टीमों की निगाहें गड़ी हुई हैं।

ये टीमें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Rishabh Pant पर लगा सकती हैं दांव

चेन्नई सुपर किंग्स

 CSK, KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

CSK भविष्य में एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट तलाश रही है। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वो खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई में धोनी की कमी को पूरा कर सकते हैं। वो धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत पर जरूर दांव लगाएगी।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

 CSK, KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर भी एक ऐसी टीम है, जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। क्योंकि पिछले साल दिनेश कार्तिक ने आईपीएल समेत सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वह फिलहाल टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़े हुए हैं। ऐसे में टीम को विकेटकीपर की तलाश है, जिसे पंत (Rishabh Pant) पूरा कर सकते हैं। साथ ही आरसीबी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

 CSK, KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑक्शन में टारगेट करना चाहेगी। आपको बता दें कि टीम को विकेटकीपर और कप्तान की तलाश है। फ्रेंचाइजी पहले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर चुकी है। ऐसे में कप्तान और विकेटकीपर की कमी पूरा करने के लिए कोलकाता पंत को किसी भी हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। इस कमी को वो पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए: न्यूजीलैंड के खिलाफ वानेखेड़े में भी Rohit sharma और Virat Kohli ने कटाई नाक, तो फैंस का फूटा गुस्सा, किया जमकर ट्रोल

Tagged:

kkr csk rishabh pant RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.