Rishabh Pant: दिल्ली ने IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया। ऐसे में उनका ऑक्शन में आना तय है। अगर वो ऑक्शन में आते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उन पर जरूर दांव लगाएगी। क्योंकि उन्हें एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट चाहिए। सिर्फ CSK ही नहीं बल्कि दो और ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो पंत पर दांव लगा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि पंत पर किन-किन टीमों की निगाहें गड़ी हुई हैं।
ये टीमें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Rishabh Pant पर लगा सकती हैं दांव
चेन्नई सुपर किंग्स
CSK भविष्य में एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट तलाश रही है। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वो खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई में धोनी की कमी को पूरा कर सकते हैं। वो धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत पर जरूर दांव लगाएगी।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर भी एक ऐसी टीम है, जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। क्योंकि पिछले साल दिनेश कार्तिक ने आईपीएल समेत सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वह फिलहाल टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़े हुए हैं। ऐसे में टीम को विकेटकीपर की तलाश है, जिसे पंत (Rishabh Pant) पूरा कर सकते हैं। साथ ही आरसीबी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑक्शन में टारगेट करना चाहेगी। आपको बता दें कि टीम को विकेटकीपर और कप्तान की तलाश है। फ्रेंचाइजी पहले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर चुकी है। ऐसे में कप्तान और विकेटकीपर की कमी पूरा करने के लिए कोलकाता पंत को किसी भी हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। इस कमी को वो पूरा कर सकते हैं।