धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी है करीना कपूर, बोलीं - "उसको देखने में जो मजा है..."

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी है करीना कपूर, बोलीं - "उसको देखने में जो मजा है..."

MS Dhoni: भारत में क्रिकेट के जितनी लोकप्रियता किसी दूसरे खेल को प्राप्त नहीं है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटर्स के चाहने वाले फैंस की संख्या लाखों करोड़ों में होती है. देश दुनिया में भारतीय क्रिकेट स्टार्स को पसंद करने वाले फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए समय और पैसे की परवाह नहीं करते.

इन फैंस में सिर्फ आम फैंस नहीं बल्कि सेलेब्रिटी स्टेटस वाले फैंस भी होते हैं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है. ये नाम न ही एमएस धोनी (MS Dhoni) है और न ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh).

कौन है करीना कपूर का फेवरेट क्रिकेटर?

Virat Kohli Virat Kohli

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट क्रिकेटर के रुप में एमएस धोनी (MS Dhoni) या फिर युवराज सिंह का नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम लिया था. करीना ने कहा था, 'विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं. उनकी बल्लेबाजी देखने में ज्यादा मजा आता है. जब वे मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज में होते हैं तो उनका खेल और भी ज्यादा निखर जाता है और उस समय उन्हें देखने का आनंद कुछ और ही होता है.' करीना ने ये इंटरव्यू 2017 में दिया था.

क्रिकेट से जुड़ चुकी हैं करीना

kareena kapoor Kareena Kapoor

एमएस धोनी (MS Dhoni) , युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे सितारों को छोड़कर विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताने वाली करीना कपूर शाहरुख खान, जूही चावला, प्रीति जिंटा की तरह क्रिकेट में बतौर निवेशक जुड़ चुकी हैं. जल्द शुरु होने जा रही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में उन्होंने कोलकाता की टीम खरीदी है. उनके अलावा इस लीग में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने भी टीम खरीदी है. ये टी 10 फॉर्मेट में खेला जाने वाला टेनिस बॉल टूर्नामेंट हैं जो 2 से 9 मार्च तक खेला जाएगा.

IPL में दिखेंगे दोनों दिग्गज

MS Dhoni MS Dhoni

करीना कपूर के फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली सीधे अब IPL खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद सिर्फ IPL में दिखते हैं. IPL 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने आया मोहम्मद सिराज का भाई! 10 मैचों झटके 40 विकेट, आखिरी 3 टेस्ट में मिली एंट्री

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने सुनाया तुगलकी फरमान! 30 से 36 की उम्र वाले इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

Virat Kohli MS Dhoni yuvraj singh