अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने आया Mohammed Siraj का भाई! 10 मैचों झटके 40 विकेट, आखिरी 3 टेस्ट में मिली एंट्री
अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने आया Mohammed Siraj का भाई! 10 मैचों झटके 40 विकेट, आखिरी 3 टेस्ट में मिली एंट्री

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था लेकिन वे अंग्रेज बल्लेबाजों के सामने प्रभावी नहीं रहे. इस वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद है. इसी बीच इस सीरीज (IND vs ENG) के आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के भाई की भी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो गई है.

Mohammed Siraj के भाई को मौका

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ भाई जैसा रिश्ता रखने वाले आकाश दीप (Akash Deep) को टीम में जगह दी है. आकाश और सिराज IPL में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों को भाई-भाई कहा जाता है. हालांकि आकाश ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री ली है.

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

Aakash deep
Akash Deep

27 साल के आकाश दीप (Akash Deep) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आकाश ने 2022-2023 रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 10 मैच की 18 पारियों में 41 विकेट झटके थे. वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे.

करियर पर एक नजर

Aakash deep
Akash Deep

बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश दीप (Akash Deep) ने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 103, 28 लिस्ट ए मैचों में 42 और 41 टी20 मैचों में 48 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल में 7 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम में चयन के बाद इस बार IPL में भी उनपर नजरें रहेंगी. आरसीबी चाहेगी कि वे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को धारदार बनाएं ताकि टीम पहली बार IPL का खिताब जीतने में सफल हो सके.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने सुनाया तुगलकी फरमान! 30 से 36 की उम्र वाले इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ को अपने ही चेले से हुई जलन! भरी जवानी में करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर