एमएस धोनी नहीं बल्कि इनकी वजह से रोहित बने दुनिया के नंबर-1 ओपनर, खुद हिटमैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एमएस धोनी नहीं बल्कि इनकी वजह से रोहित बने दुनिया के नंबर-1 ओपनर, खुद हिटमैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपनी कामयाबी के पीछे से पर्दा उठाया है. दरअसल रोहित हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे. जहां उन्होंने बताया कि वह कैसे टीम इंडिया के सफल सलामी बल्लेबाज़ बनें. हालांकि हिटमैन ने एक कामयाब सलामी बल्लेबाज़ का श्रेय अपने सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी को तो नहीं दिया. लेकिन, उन्होंने अपनी सफलता के पीछे किसका हाथ बताया है आइये जानते हैं.

रोहित ने धोनी नहीं बल्कि इसे दिया अपने बेस्ट ओपनर बनने का श्रेय

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरव्यू में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा,

"जब मुझसे एक सलामी बल्लेबाज़ बनने के लिए पूछा गया तब मैंने उस दौरान फुटेज और डाटा के माध्यम से देखा की विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ क्या कर रहे थे. अगर मैं डाटा एनालिटिक्स नहीं करता तो शायद आज जो मैंने अपने करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज़ जो हासिल किया है वह कभी नहीं कर पाता".

ज़ाहिर है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कामयाबी का श्रेय सीनियर खिलाड़ी को देना भूल गए है".

एसएस धोनी ने दिया था मौका

publive-image

आपको बता दें कि साल 2017 में  रोहित शर्मा  टीम इंडिया में अपना पर्दापण कर चुके थे. तब वह टीम के लिए अपना योगदान मीडिल ऑर्डर में दे रहे थे. लेकिन, एक ऐसा भी दौर आया था जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी था. तब टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ बनने की सलाह दी थी.

इसके बाद धोनी ने रोहित शर्मा को टीम में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मौका भी दिया था. वहीं रोहित ने भी अपने कप्तान का भरोसा जीता और टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ अपनी जगह को पक्का किया.

शानदार करियर के मालिक हैं रोहित शर्मा

publive-image

आपको बता दें कि 35 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पर्दापण साल 2007 में किया था. रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर अब तक कुल 155 इंनिग मे बल्लेबाज़ी करते हुए 7777 रन बनाए हैं. वहीं रोहित के बतौर ओपनर 28 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.

बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. वहीं रोहित कुल तीन बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले होगी राहुल द्रविड़ की छुट्टी! टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni Rohit Sharma india cricket team