RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल की बड़ी और लोकप्रिय टीमों में से एक है और पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा है लेकिन फैंस के सपोर्ट और बड़े खिलाड़ियों की टीम होने के बावजूद आरसीबी के लिए सबसे निराशाजनक ये है कि वो पिछले 16 साल में एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है.
जिस टीम में के लिए क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी खेल चुके हों और विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैरक्सवेल जैसे खिलाड़ी खेल रहे हों उसका चैंपियन न बन पाना निश्चित रुप से निराशाजनक है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि RCB को चैंपियन बनने से रोकने में 5-5 बार आईपीएल की चैंपियन रही मुंबई और चेन्नई बाधा नहीं रही है बल्कि किसी तीसरी टीम ने ये काम किया है. आईए जानते हैं वो टीम कौन है.
ये टीम है RCB के लिए सबसे बड़ा खतरा
आरसीबी (RCB) कागज और प्रदर्शन में हमेशा ताकतवर दिखती है लेकिन टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ता है उसके प्रदर्शन में गिरावट आ जाती. इसके बाद टीम या तो प्लेऑफ से बाहर हो जाती है या फिर प्लेऑफ में बाहर होती है. पिछले 16 साल में आरसीबी 2 बार आईपीएल का फाइनल खेली है.
लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. और इन दोनों मौकों पर उसे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना नहीं करना पड़ा था. बल्कि RCB और उसके करोड़ों फैंस का खिताब जीतने का सपना हैदराबाद ने तोड़ा था. आईए जानते हैं आरसीबी कब कब फाइनल खेली और किस तरह उसे हार का सामना करना पड़ा.
2009 में मिली पहली हार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लीग के दूसरे ही सीजन यानी आईपीएल 2009 में फाइनल पहुँची थी. फाइनल में उसे हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. तब हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के नाम से जानी जाती थी. आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और खुद फ्रंट से लीड करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेते हुए डेक्कन चार्जर्स को 143 पर रोक दिया था. सर्वाधिक 53 रन हर्षल गिब्स ने बनाए थे.
144 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और विपक्षी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट द्वारा लगातार किए बदलावों में फंस कर रह गई. टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और मैच हारने के साथ चैंपियन बनने का मौका भी चूक गई. कुंबले प्लेयर ऑफ द मैच और 495 रन बनाने वाले एडम गिलक्रिस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
2016 में हैदराबाद ने फिर हराया
2009 के बाद आरसीबी (RCB) 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुँची थी. विराट कोहली शानदार फॉर्म थे और उस सीजन रनों का रिकॉर्ड बना चुके थे तो वहीं क्रिस गेल का बल्ला भी धूम धड़का मचा रहा था. माना जा रहा था कि इस बार कोहली खिताब जीतकर आरसीबी फैंस का इंतजार समाप्त कर देंगे लेकिन फाइनल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से आरसीबी पर भारी पड़ी.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. वॉर्नर के 69, युवराज सिंह के 38 और बेन कटिंग की 15 गेंदों पर 39 रन की पारी दम पर हैदराबाद ने 208 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और आरसीबी को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया.
आरसीबी (RCB) की मजबूत बल्लेबाजी को देख ये स्कोर असंभव नहीं लग रहा था. टीम ने शुरुआत भी वैसी ही की और 10.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर दी. लेकिन इसी स्कोर पर क्रिस गेल 38 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए. 12.5 ओवर में टीम का स्कोर जब 140 था विराट कोहली 35 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए.
कोहली के आउट होने के बाद टीम को 43 गेंदों में 69 रन की जरुरत थी और ये बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन डिविलियर्स, शेन वॉटसन और केएल राहुल जल्दी जल्दी आउट हो गए जिसके बाद टीम पर दबाव बढ़ गया. और फिर आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन तक ही पहुँच सकी और 8 रन की हार के साथ दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका चूक गई. इस बार भी हैदराबाद ने ही उसका सपना तोड़ा.
इस तरह आरसीबी (RCB) के लिए हैदराबाद लीग की सबसे बड़ी दुश्मन है. इस बार भी टीम को हैदराबाद से सतर्क रहना होगा. ये टीम इस बार कई बदलाव के साथ उतर रही है. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि एसआरएच के पास पैट कमिंस के रुप में विश्व विजेता कप्तान है जो विपक्षी टीमों की रणनीति को तोड़ने में महारत हासिल रखता है.
ये भी पढ़ें- 16000 रन बनाने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने दिए संन्यास के संकेत, IPL 2024 से पहले पकड़ ली दूसरी नौकरी