चयनकर्ताओं ने सुलझाई तेज गेंदबाज की गुत्थी, मयंक नहीं ये बॉलर खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024! 4 की इकोनॉमी से ले रहा है विकेट 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
not mayank yadav but after taking 4 wickets against dc natarajan can be selected for t20 world cup 2024
  • भारतीय खिलाड़ी मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल में LSG का हिस्सा है. इस युवा खिलाड़ी 17वें सीजन में अपनी रफ्तार से जमकर सुर्खियां बटौरी. मयंक ने आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी.
  • जिसके बाद फैंस ही नहीं चयनकर्ताओं का ध्यान भी ओर आकर्षित हुआ. यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जाने लगी.
  • लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण सीजन के दौरान चोटिल हो गए. जिसके बाद  टी20 विश्व कप 2024 (T20World Cup 2024) में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

 ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

  • आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natarajan) ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है.
  • उन्होंने इस सीजन में काफी किफायती गेंदबाजी की है. अरुल जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टी नटराजन की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला.
  • उन्होंने 4 ओवरों में महज 4 की किफायती इकोनॉमी से रन देते हुए सिर्फ 19 रन खर्च किए और इस दौरान 4 विकेट लेने में भी सफल रहे. उनकी उस घातक गेंदबाजी ने दिल्ली को 67 रनों से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़े: इन 2 खिलाड़ियों का करियर तबाह करने पर अड़े अभिषेक शर्मा, 12 गेंदों में 46 रन ठोक विश्व कप 2024 के लिए खटखटाया दरवाजा

team india indian cricket team T. Natarajan T20 World Cup 2024 Mayank Yadav