DC vs SRH: IPL 2024 में पहली बात दिल्ली लौटी अपने घर, क्या SRH के खिलाफ शुरू होगा जीत का सफर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी
DC vs SRH: IPL 2024 में पहली बात दिल्ली लौटी अपने घर, क्या SRH के खिलाफ शुरू होगा जीत का सफर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

DC vs SRH: शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम का सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होने वाली है। DC vs SRH मैच आईपीएल 2024 का 35वां मैच है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के हौंसले काफी बुलंद होंगे, जबकि हैदराबाद मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को मात देकर मैदान पर उतरने वाली है। अपने-अपने पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसलिए DC vs SRH मुकाबले में दोनों के बीच के कांटे की टक्कर हो सकती है।

DC vs SRH: गेंदबाजी होगी दिल्ली की ताकत

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। खलील अहमद, इशांत शर्म, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया और गुजरात की पारी को महज 89 रन के स्कोर पर ही समेट दिया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उसके गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उसने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी। हालांकि, बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में थोड़ा सुधार लाना होगा।

ट्रेविस हेड-हेनरिक क्लासेन फिर बिखेरेंगे अपना जलवा

  • दिल्ली कैपिटल्स के सामने ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन बड़ी चुनौती होंगे। आईपीएल 2024 में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले गए मैच में भी दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
  • इस बीच ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 का अपना पहला शतक भी जड़ने में सफल रहे थे। इसलिए उन्हें हल्के में लेने की गलती कप्तान ऋषभ पंत बिल्कुल भी नहीं करेंगे। फ्रैंचाइज़ी ने दो मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर बनाकर घातक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

DC vs SRH मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

ऋषभ पंत बनाम पैट कमिंस 

  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आएंगे। सात मैच की सात पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 210 रन बनाए हैं।
  • इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। पैट कमिंस SRH के लिए तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। वह दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

ट्रेविस हेड बनाम खलील अहमद

  • ट्रैविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी विस्फोटक फॉर्म साबित कर दी है। पांच मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से 235 रन निकले हैं।
  • वह डीसी के विरुद्ध आक्रमक पारी खेलने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए ऋषभ पंत अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज खलील अहमद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

DC vs SRH: वेदर-पिच रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए मौसम की तो बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए यह मैच वर्षा से प्रभावित नहीं रहेगा।
  • इस मैदान पर आईपीएल 2024 का एक भी मैच नहीं खेला गया है। लेकिन अरुण जेटली के पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। हालांकि, मैदान छोटा होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए छक्के-चौके बरसाना आसान होता है।

DC vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां