Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा इस साल 30 अप्रैल को 37 साल के हो जाएंगे. रोहित फिलहाल फिट हैं और तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं. जून में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान घोषित किया जा चुका है.
ये भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 तक रोहित (Rohit Sharma) ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. लेकिन एक सवाल टीम इंडिया मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में है कि भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा.
Rohit Sharma के बाद हार्दिक और राहुल की संभावना कम
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम लिया जाता है.
- दोनों ही खिलाड़ी रोहित की गैरमौजूदगी में टी 20 और वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. परिणाम भी भारत के पक्ष में बेहतर रहा है.
- इसी वजह से इन दोनों का नाम भारतीय टीम के अगले कप्तान के रुप में लिया जाता है लेकिन तेजी से बदलते घटनाक्रम की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की जगह कोई नया खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभाल सकता है.
ये भी पढ़ें- “बस उनकी गलती से…”, मुंबई इंडियंस को रौंदकर शुभमन गिल ने हार्दिक को दिखाया आईना, बताया कैसे मारी बाजी
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान
- भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हो सकते हैं.
- उन्होंने कहा कि, गिल अभी युवा हैं लेकिन गुजरात टाइटंस की कप्तान करते हुए उन्हें आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उन्हें बेहतर कप्तान बनाएगा.
- मुझे लगता है कि उन्हें आज नहीं तो कल टीम इंडिया की कप्तानी करनी है.
हार्दिक पांड्या को बनाने में भी इसी जोड़ी का हाथ
- हार्दिक पांड्या को भारत के अगले कप्तान के विकल्प के रुप में अगर देखा जा रहा है तो इसमें भी आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन का ही हाथ है.
- आईपीएल 2022 के पहले हार्दिक को बतौर कप्तान नहीं देखा जाता था लेकिन आईपीएल के 15 वें सीजन में उन्हें गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया.
- उन्हें पूर्व में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. लेकिन आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन ने उन्हें काफी सपोर्ट किया जिसका परिणाम टीम और उनके हक में रहा.
- हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल 2022 जीता और आईपीएल 2023 का फाइनल खेला.
- आईपीएल 2022 के बाद ही उन्हें टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी भी मिली और उन्हें भारत के अगले कप्तान के रुप में देखा जाने लगा.
- अगर नेहरा और कर्स्टन हार्दिक को कप्तानी विकल्प बना सकते हैं तो गिल को भी बना सकते हैं.
- गिल तीनों फॉर्मेट खेलते हैं इसलिए वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत के फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, अपने इस सनसनीखेज बयान से खुद दिए संकेत