"बस उनकी गलती से...", मुंबई इंडियंस को रौंदकर शुभमन गिल ने हार्दिक को दिखाया आईना, बताया कैसे मारी बाजी

Published - 24 Mar 2024, 07:24 PM

"बस उनकी गलती से...", मुंबई इंडियंस को रौंदकर Shubman Gill ने हार्दिक को दिखाया आईना, बताया कैसे मार...

Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पहला मैच काफी रोमांचक और यादगार रहा. गुजरात टाइटंस के लिए बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलने उतरे गिल ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के खिलाफ बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन किया और टीम को 6 रन से जीत दिलाई.

इस मैच के बाद कप्तान के रुप में शुभमन गिल (Shubman Gill) का कद अचानक बहुत बढ़ गया है. आईए देखते हैं कि पहले मैच में अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस को शिकस्त देने के बाद क्या कहा.

शुभमन गिल का बयान

  • मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि उन्होंने बस अपने गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी करने के साथ ही मुंबई के बल्लेबाजों के द्वारा गलती करने का इंतजार किया। गुजरात के कप्तान ने कहा,

हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन हम फिर भी 15 रन पीछे थे. हमने मैच के दौरान धैर्य बनाए रखा ये लाजवाब था. जिस तरह स्पिनर्स ने गेंदबाजी की उसकी वजह से हम हमेशा मैच में थे. मैच के आखिरी क्षण सांस थामने वाला रहा. हम बस बेहतर गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजो की गलती का इंतजार कर रहे थे. साई सुदर्शन हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और मैच दर मैच अच्छा कर रहे हैं. फैंस का धन्यवाद करना चाहूँगा जो बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आए थे.

अपनी कप्तानी से किया प्रभावित

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने पहले मैच में कप्तानी से काफी प्रभावित किया.
  • गिल ने जिस तरह से गेंदबाजों को रोटेड किया और सही समय पर सही स्पिनर और तेज गेंदबाज का उपयोग किया उसकी काफी तारीफ हो रही है.
  • बल्लेबाजी के दौरान भी गिल किसी दबाव में नहीं दिखे और 22 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 31 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- “ये तुझसे ज्यादा वफादार है”, LIVE मैच में घुस आए कुत्ते ने हार्दिक पंड्या को किया इग्नोर, फैंस ने जमकर लिए मजे

मैच पर एक नजर

  • टॉस हारने के बाद गुजरात टाइंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए.
  • गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 45, शुभमन गिल (Shubman Gill) 31 और राहुल तेवतिया ने 22 रन की पारी खेली.
  • 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई.
  • मुंबई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 46, रोहित शर्मा ने 43, तिलक वर्मा ने 25 और नमन धीर ने 20 रन बनाए.
  • गुजरात के लिए ओमरजई ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2, उमेश यादव ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2, स्पेंसर ज़ॉनसन ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 और मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • राशिद खान विकेट नहीं ले पाए लेकिन 4 ओवर में 23 रन वाला उनका स्पेल काफी अहम रहा. साई किशोर को भी एक विकेट मिला. साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- “पंड्या हटाओ रोहित को लाओ”, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गंवाया जीता हुआ मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग

Tagged:

shubman gill hardik pandya IPL 2024 Mumbai Indians GT vs MI