KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह दी गई थी। लेकिन दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। खासकर बल्लेबाजी में भारत की टीम कमजोर नजर आई। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के सभी फैंस को उस खिलाड़ी की कमी खलने लगी जिसने खूब रन बनाए। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
KL Rahul नहीं बल्कि टीम इंडिया को इस खिलाड़ी खल रही कमी
केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा की कमी खलने लगी। दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 259 रन टांगे। इस सामान्य रन बनाने में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर ढह गई। मेजबान टीम सिर्फ 156 रन ही बना सकी। क्योंकि मैच में कोई भी बल्लेबाज इतने धैर्य के साथ खेलते हुए नजर नहीं आया।
चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित बल्लेबाजी के लिए मशहूर
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित बल्लेबाजी और मैदान में डटकर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार दीवार खड़ी करके भारत के विकेट गिरने से रोका है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है।
उसमें कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं दिख रहा है, जो पुजारा की कमी को पूरा कर सके। इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले मैच में भी भारत की बल्लेबाजी इतनी खराब रही थी, इसलिए टीम इंडिया को राहुल (KL Rahul) से ज्यादा चेतेश्वर की कमी खल रही है। उनका फॉर्म भी शानदार है, हाल ही में पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में 256 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन
अगर सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों की 23 पारियों में 39.41 की औसत से 867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पुजारा बेहतरीन हैं। ऐसे में टीम इंडिया में उनके जैसे बल्लेबाज की कमी खलना तय है।
ये भी पढ़िए : Karun Nair बन चुके हैं ये 3 बल्लेबाज, रनों का अंबार लगाने के बावजूद सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर