अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर होंगे रोहित शर्मा! बुमराह नहीं ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की कमान

Published - 17 Dec 2024, 07:04 AM

jasprit bumrah , shubman gill ,  rishabh pant ,  rohit sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा मैच जारी है। इस मैच पर लगातार बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के कारण सिर्फ दूसरे दिन का खेल हुआ, जिसमें मेजबान टीम शानदार खेल दिखाकर ड्राइवर सीट पर आ गई है। मेजबान टीम के शानदार खेल के कारण टीम इंडिया मैच में पिछड़ती नजर आ रही है, जिसके कारण भारत हार की कगार पर है।

अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है, तो संभव है कि चौथे और पांचवें मैच के लिए मेहमान टीम की कप्तानी में बदलाव हो। रोहित शर्मा की जगह कोई और खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता है। जसप्रीत नहीं बल्कि किसी और दिग्गज को जिम्मेदारी मिल सकती है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Rohit Sharma की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी!

 Rohit Sharma , Team India, bgt

सीरीज के बीच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी लेने से पहले आपको 2013-14 की एक घटना के बारे में बताते हैं, जब एमएस धोनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने बीच में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को दे दी थी। रोहित शर्मा मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर इस घटना को दोहरा सकते हैं। लेकिन वो कप्तानी जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल को दे सकते हैं।

बुमराह की जगह गिल और पंत में से किसी और को मौका मिलेगा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जसप्रीत बुमराह को कप्तानी क्यों नहीं दे सकते? इसके पीछे की वजह बुमराह की फिटनेस है। तेज गेंदबाज बुमराह पांचों मैच खेलें। इसकी संभावना कम है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि उन्हें चौथे और पांचवें मैच में आराम मिले।

क्योंकि दूसरे मैच में ही बुमराह गेंदबाजी करते हुए थोड़े असहज नजर आए थे। वो मैच में खेले जरूर थे। लेकिन मैच के दौरान वो दर्द में नजर आए थे। हालांकि, बाद में वह खेले। यही वजह है कि रोहित के बाद बुमराह को कप्तानी नहीं मिल पाएगी।

कप्तानी के लिए ऋषभ पंत अच्छे विकल्प

अगर चौथे और पांचवें मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी नहीं करते हैं, तो ऋषभ पंत कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हैं। उन्हें टेस्ट कप्तानी का अनुभव नहीं है। लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्हें कप्तानी मिल सकती है।


ये भी पढ़िए : बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर