जडेजा-कुलदीप नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में चयन का सही हकदार था ये खिलाड़ी, अकेले पलट देता है गेम, 3 मैच में ले चुका है 10 विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में एक साथ 4 स्पिनरों को मौका मिला है। लेकिन, जडेजा कुलदीप नहीं बल्कि ये स्पिनर इस टूर्नामें में चयन का सही हकदार था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Not Jadeja-Kuldeep but this player was rightly deserving of selection in Champions Trophy 2025 he has taken 10 wickets in the last 3 matches

Varun Chakravarthy, Champions Trophy 2025, Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में एक साथ 4 स्पिनरों को मौका मिला है। सुंदर अलग बोलिंग एक्शन के तौर पर चुने जाने के हकदार हैं। अक्षर पटेल का चयन भी सही है क्योंकि उनकी सफेद गेंद बेहतरीन फॉर्म देखने को मिल रहा है। लेकिन कुलदीप और जडेजा का चयन समझ से परे है। इन दोनों की जगह एक ऐसा स्पिनर चयन का हकदार था, जो पिछले 3 मैच में 10 विकेट ले चुका है।

यह खिलाड़ी Champions Trophy 2025 में चयन का था सही हकदार

  Varun Chakraborty , Yuzvendra Chahal,  Ravi Bishnoi ,  Team India

सबसे पहले आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025)  में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्यों योग्य नहीं हैं। दरअसल जडेजा और अक्षर पटेल एक ही तरह के खिलाड़ी हैं। अक्षर इस समय बेहतरीन हैं, इसलिए उन्हें तरजीह मिलने की संभावना है, जिस वजह से जडेजा का चयन समझ से परे है। कुलदीप यादव चोट के कारण बाहर थे, फिलहाल वो अब वह फिट हैं। लेकिन चोटिल खिलाड़ी के लिए तुरंत लय पकड़ना मुश्किल होता है। ऐसे में मुख्य स्पिनर की जगह कुलदीप का खेलना जोखिम भरा हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका दिया गया। दुबई की पिच पर जडेजा और कुलदीप की जगह वरुण चक्रवर्ती ज्यादा कारगर हो सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने मचाया कहर

बता दें कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। लेकिन जिस फॉर्म में वह है।वह चुने जाने के हकदार हैं। ऐसा टी20 सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। मालूम हो कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 7 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेना है। इस मैच में ही नहीं बल्कि जब से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है, उसके बाद से वे अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं।

पिछले 10 मैचों में 27 विकेट लिए

वरुण ने पिछले 10 मैचों में कुल 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6…, रणजी में पीयूष चावला बने सहवाग, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोक डाले 156 रन

team india Ind vs Eng varun chakravarthy Champions trophy 2025