भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2027 की विनर, टूर्नामेंट से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी
Published - 07 Sep 2025, 09:08 AM | Updated - 07 Sep 2025, 09:20 AM

2027 ODI World Cup: 2027 वनडे विश्व कप (2027 ODI World Cup) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अभी इस टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग दो साल का समय बचा हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। 2003 विश्वकप के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे वनडे विश्व का आयोजन करने जा रहा है, जबकि नामीबिया पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अभी से 2027 वनडे विश्व कप (2027 ODI World Cup) जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी कर दी है। आइये जानते हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने किस टीम को बताया 2027 वनडे विश्वकप (2027 ODI World Cup) जीतने का प्रबल दावेदार ?
2027 ODI World Cup में कौन बनेगा चैंपियन? इंग्लिश दिग्गज ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी
क्रिकेट जगत में इन दिनों 2027 वनडे विश्व कप (2027 ODI World Cup) की तैयारियों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम के शानदार फॉर्म की खूब चर्चा हो रही है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार प्रोटियाज़ अपने पहले विश्व कप खिताब की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इसी मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी एक बड़ा बयान दिया है।
4 सितंबर 2025 को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज़ में 5 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इससे पहले पहला मैच भी उन्होंने 7 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ प्रोटियाज़ ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सबसे अहम बात यह रही कि इंग्लैंड की सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई वनडे सीरीज़ अपने नाम की है। पिछली बार उन्होंने यह उपलब्धि 1998 में हासिल की थी।
यह जीत इसलिए और भी मायने रखती है क्योंकि टीम ने दबाव में खेलते हुए वह जुझारूपन दिखाया, जिसकी कमी आईसीसी टूर्नामेंटों में अक्सर नज़र आती थी। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए यह हार गहरी चिंता का विषय बनी हुई है। 2019 विश्व कप जीतने के बाद से उनका वनडे प्रदर्शन लगातार नीचे गया है और अब उनकी सफलता का प्रतिशत बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमों के बराबर पहुंच चुका है।
इसी बीच माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भविष्यवाणी साझा की। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि 2027 वनडे विश्व कप (2027 ODI World Cup) की ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका उठाएगा।"
South Africa to win the World Cup in 2027 me thinks …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 4, 2025
2027 ODI World Cup: ‘चोकर्स’ की छवि से निकलने को तैयार दक्षिण अफ्रीका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तक़रीबन 20 साल बैन रहने के बाद साल 1991 में दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और कई दिग्गज खिलाड़ियों को जन्म दिया। लेकिन विश्व कप की ट्रॉफी के करीब पहुंचने के बाद वह ट्रॉफी से दूर रह गए। विश्वकप में लगभग ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने बावजूद उन्हें नॉकआउट स्टेज में बार बार हार का सामना करने के कारण उन पर “चोकर्स” का टैग लग गया।
वनडे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका अब तक पाँच बार सेमीफाइनल तक पहुँचे क्रमशः 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023 लेकिन फाइनल में कभी जगह नहीं बना सके। इस टीम को हर बार वनडे विश्वकप में अलग तरह की निराशा का सामना करना पड़ा।
1992 वनडे विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से उनका अभियान बिगड़ा, 1999 का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से टाई हो गया मगर नेट रन रेट और ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के बेहतर प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में बाहर हो गई ।
2007 वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा। 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दबाव में ढह गए और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनती पेश करने के बावजूद 213 रन का बचाव नहीं कर पाए। लेकिन आगामी 2025 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) में अफ्रीका के ट्रॉफी की दावेदारी मजबूत दिख रही है।
ये भी पढ़े : सेना का सिर्फ 1 जवान पूरी टीम इंडिया पर पड़ गया भारी, एशिया कप में इसके आगे बुरी तरह हारी भारतीय टीम
2025 में आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतज़ार हुआ खत्म
2024 टी 20 विश्वकप के फाइनल में ख़िताब के करीब पहुँचकर फिसलने और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार के बाद जून 2025 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत लेकर आया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी का यह दूसरा टूर्नामेंट जीता था। इससे पहले साल 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन को अपने नाम किया था। इसके तुरंत बाद इंग्लैंड की सरज़मीं पर 20 साल से ज्यादा समय बाद वनडे सीरीज़ जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि अब यह टीम केवल अतीत की गलतियों से जूझने वाली नहीं, बल्कि भविष्य में नई कहानी लिखने के लिए तैयार है।
2027 विश्व कप की मेज़बानी संभालेंगे तीन अफ्रीकी देश
आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 (2027 ODI World Cup) तीन अफ्रीकी देश मिलकर करेंगे। दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया।
कुल 54 मुकाबले होंगे।
44 मैच दक्षिण अफ्रीका में खेले जाएंगे।
ज़िम्बाब्वे को 10 मैच मिले हैं, जो हरारे और बुलावायो में होंगे।
नामीबिया में भी 10 मैच होंगे, जो राजधानी विंडहोक में खेले जाएंगे।
- दक्षिण अफ्रीका के जिन 8 शहरों में मैच होंगे, उनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा (पोर्ट एलिज़ाबेथ), ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल शामिल हैं।
ये भी पढ़े : एशिया कप के लिए करोड़ रुपए लुटाने को तैयार BCCI, सामने आई बड़ी वजह