New Update
Gautam Gambhir : टी20 वर्ल्ड कप 2024 बतौर कोच यह राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था. इसके बाद कोच पद्द खाली हो गया है. ऐसे में उनके बाद यह जीमेदारी कौन संभालेगा इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भारत नए मुख्य कोच हो सकते है.
लेकिन उनके नाम कि कोई भी स्पष्टीकरण नहीं है. इन सब चर्चा के बीच बीसीसीआई ने संकेत दिए है कि द्रविड़ के बाद गंभीर भारत के कोच नहीं होंगे. गंभीर की जगह एक खास शख्स भारत का कोच बनेगा. कौन ये शख्स आइए आपको बताए...
Gautam Gambhir नहीं यह दिग्गज बनना टीम इंडिया का कोच
- कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने भारत के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे.
- इस कोच पद की दौड़ में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सबसे आगे थे.
- क्योंकि बीसीसीआई उनसे व्यक्तिगत तौर पर पूछने गई थी, इसलिए यह तय माना जा रहा था कि गंभीर को भारत का कोच बनाया जाएगा.
- लेकिन अब यह बात सामने आई है कि द्रविड़ के बाद गंभीर भारत के कोच नहीं होंगे. बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है
वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के कोच
- इस दौरे पर शुभमन गिल भारत के कप्तानी सोपी गई. यह टीम युवा खिलाड़ियों से भरी है.
- इस टीम के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने की उम्मीद थी. क्योंकि कहा जा रहा था कि वह भारत के अगले कोच होंगे.
- लेकिन अब साफ हो गया है कि गंभीर विश्व कप के बाद पहले दौरे पर नहीं जाएंगे, बल्कि वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच के तौर पर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे.
- तो द्रविड़ के बाद अब लक्ष्मण होंगे भारत के कोच.
जल्द BCCI करेगी ऐलान
- द्रविड़ के बाद लक्ष्मण भारत के कोच का पद संभालेंगे। लेकिन यह एक अस्थायी कोचिंग पोस्ट है.
- इस बात कि आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कि है.
- जय शाह ने ऐलान किया कि लक्ष्मण सिर्फ केवल जिम्बाब्वे दौरे के लिए कोच होंगे.
- इसके बाद बीसीसीआई भारत के कोच पद की घोषणा करेगी,
- सूत्रों ने बताया कि इसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम हो सकता है.
- लेकिन अंतिम फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति का ही होगा. अब देखना होगा बीसीसीआई नए कोच के रूप में किसे चुनती है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे अंतिम टी20 विदाई मैच