New Update
Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. नए हेड कोच के रूप में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो उनको टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन, इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी ओर भारतीय प्लेयर को हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
Gautam Gambhir नहीं ये खिलाड़ी बना हेड कोच
- भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- इस दौरे से पहले राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह टीम इंडिया के ट्रेवल नहीं करने वाले हैं.
- ऐसे में BCCI ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नहीं वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
- लक्ष्मण इससे पहले भी राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के दौरे पर हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ गंभीर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
- जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका का भी दौरा करना है. इस टूर पर सीनियर टीम को रवाना किया जा सकता है.
- इस सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. जबकि द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद गंभीर को कमान मिल सकती है.
- रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो वह लंका दौरे से अपने कार्यकाल की शुरूआत कर सकते हैं.
BCCI जुलाई में कर सकती है पुष्टी
- भारतीय टीम का साल 2024 में शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है. भारत को जिम्बाब्वे अलावा, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है,
- अगले साल भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.
- जहां हेड कोच का किरदार अहम रहने वाला है.
- लेकिन, उससे पहले BCCI नेए हेड कोच के नाम का खुलासा कर सकती है.