Ravindra Jadeja :रविंद्र जडेजा की गिनती भारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनका कोई सानी नहीं है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वो भारत के अहम खिलाड़ी हैं। लेकिन अब वो अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।
उनके बाद भारत को टीम में उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होगी। क्रिकेट को जानने वाले सभी लोग जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षय पटेल को देखते हैं। लेकिन अक्षर जड्डू के परफेक्ट प्लेसमेंट नहीं हैं। बल्कि ये खिलाड़ी उनके परफेक्ट प्लेसमेंट हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
ये खिलाड़ी है Ravindra Jadeja के परफेक्ट प्लेसमेंट
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं, जो निचले क्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट की बात करें तो भारतीय क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार हैं, जो जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक उत्तर प्रदेश का यह खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू भी नहीं कर पाया है। हालात ऐसे हैं कि चयनकर्ता यह मौका देना ही भूल गए हैं।
सौरभ कुमार भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए
हालांकि, यह सच है कि सौरभ कुमार को भारत के लिए मौका जरूर मिला है। लेकिन वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के बाद सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
लेकिन उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। इतना ही नहीं, इससे पहले भी उनके साथ भारतीय टीम में ऐसा हो चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था। लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी
सौरव कुमार का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर घरेलू क्रिकेट में सौरभ कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो 31 वर्षीय यह खिलाड़ी बाएं हाथ का स्पिनर और बाएं हाथ का बल्लेबाज है। उन्होंने अब तक 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2160 रन बनाए हैं। कुमार ने प्रथम श्रेणी मैचों में 24.41 की औसत से 312 विकेट लिए हैं। वे 22 बार पारी में 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए करियर में 49 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का कोच होने के बाद भी शाहरुख की मदद कर रहे हैं Gautam Gambhir, स्क्वॉड तैयार करने के लिए किया ये काम