Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में केविन पीटरसन को अपने मेंटर के तौर पर जोड़ा है। वह आगामी सीजन में कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे। दिल्ली ने कोचिंग स्टाफ को लेकर आधिकारिक जानकारी दे दी है। लेकिन कप्तान की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है। अब आगामी सीजन में किसे यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि इस टीम का लीडर कौन होगा, अक्षर पटेल या केएल राहुल। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अक्षर या राहुल में से कोई भी कप्तान नहीं बनने जा रहा है। बल्कि फ्रांस किसी सीनियर दिग्गज को कप्तानी की भूमिका दे सकता है। अब कौन होगा कप्तान, आइए जानते हैं
Delhi Capitals इस सीनियर खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/25/4z6bUzkR9MzQc5N47SbJ.jpg)
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने केएल राहुल को 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल को 16 करोड़ में रिटेन किया गया था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि इन दोनों में से किसी एक को दिल्ली के प्रतिनिधि की भूमिका दी जा सकती है. लेकिन खराब कप्तानी रिकॉर्ड के चलते उनके लिए यह जिम्मेदारी मुश्किल होगी. राहुल एलएसजी की कप्तानी करेंगे.
उस दौरान वे टीम को सिर्फ एक बार प्लेऑफ में पहुंचा पाए थे. उससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने 61 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को सिर्फ 31 मैचों में जीत मिली है और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बाकी दो मैच ड्रॉ रहे. उनका जीत का प्रतिशत 48 रहा है.
फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन बेहद शानदार
अक्षर पटेल को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सिर्फ एक मैच में कप्तानी की है। उन मैचों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दिल्ली के लिए राहुल और अक्षर को कप्तानी सौंपने का फैसला गलत हो सकता है, इसलिए फाफ डु प्लेसिस को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। दिल्ली ने उन्हें सिर्फ 2 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली का यह शानदार फैसला रहा. क्योंकि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। साथ ही उनकी कप्तानी भी अच्छी है। ऐसे में उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी मिल सकती है।
फाफ डु प्लेसिस को मिलेगी कप्तानी!
फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से पहले आरसीबी में थे। उन्होंने तीन साल तक टीम की कप्तानी की और दो बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। उन्होंने 41 मैचों में कप्तानी करते हुए 21 मैच जीते हैं। इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत का प्रतिशत 50 रहा है। यही वजह है कि उन्हें आगामी सीजन में दिल्ली की कप्तानी मिल सकती है।
ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, शायद ही फिर कभी मिलेगा