रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, शायद ही फिर कभी मिलेगा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी उम्र के कारण अगले ICC इवेंट तक उनका खेलना लगभग नामुमकिन

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma , Team India , Champions Trophy 2025

Rohit Sharma : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी उम्र के कारण अगले ICC इवेंट तक उनका खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है। यही वजह है कि वह अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनके संन्यास के बाद तीन खिलाड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्योंकि रोहित के संन्यास के बाद उनका साथ देने वाला कोई होगा। अगर वह एक या दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्हें बाहर भी किया जा सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

Rohit Sharma के वनडे से संन्यास के बाद 3 खिलाड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं

केएल राहुल

'रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे से संन्यास के बाद केएल राहुल भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल, कोच गंभीर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को पहली पसंद मानते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के चयन के दौरान एक रिपोर्ट में यह दावा सामने आया था। लेकिन रोहित के पीछे हटने पर राहुल को मौका दिया गया। अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.26 की औसत से 2944 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले हैं।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने 2023 में बतौर स्पिनर काफी अच्छा खेल दिखाया था। तब उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से ही तरजीह मिली थी। क्योंकि स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को पसंद किया जाता था। लेकिन रोहित के कहने पर चयनकर्ताओं ने कुलदीप को तरजीह दी। क्योंकि लेफ्टी के तौर पर वह बेहतरीन हैं। कुलदीप के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 110 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने इस फॉर्मेट में चार की इकॉनमी से 177 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट लेना है।

रवींद्र जडेजा

भारतीय चयनकर्ता रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका देना चाहते थे। क्योंकि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देना चाहते थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्षर और जडेजा दोनों को चाहते थे, इसलिए दोनों को एक साथ मौका दिया गया है। जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 201 मैचों में 207 विकेट लिए हैं। साथ ही मैचों में 2768 रन भी बनाए हैं। 

ये भी पढ़िए : दिल्ली कैपिटल्स में हुई 32 शतक लगाने वाले दिग्गज की एंट्री, टूर्नामेंट जितवाने में निभाएगा अहम भूमिका

 

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025