दिल्ली कैपिटल्स में हुई 32 शतक लगाने वाले दिग्गज की एंट्री, टूर्नामेंट जितवाने में निभाएगा अहम भूमिका

Published - 27 Feb 2025, 10:55 AM

kevin pietersen ,  delhi capitals ,  ipl 2025

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लेकिन अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। सिर्फ दिल्ली और कोलकाता ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। इसी बीच अब डीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए 32 शतक लगाने वाले एक दिग्गज बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है। अब वह इस टीम को आगामी सीजन में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। अब सबसे पहले जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है...?

Delhi Capitals ने 32 शतक लगाने वाले इस दिग्गज को किया शामिल

 kevin pietersen , delhi capitals , ipl 2025

मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हाल ही में इंग्लैंड के मैथ्यू मॉट को सहायक कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है, जिन्होंने इंग्लिश टीम को टी20 विश्व कप 2022 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद आज यानी 27 फरवरी को दिल्ली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को टीम में शामिल किया है। उन्हें बतौर मेंटर जोड़ा गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार 27 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपने पूर्व खिलाड़ी को मेंटर के तौर पर चुनने की घोषणा की।

केविन पीटरसन बने दिल्ली के मेंटर

केविन पीटरसन हेड कोच हेमंग बदानी के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें नए सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 सीजन के अंत में रिकी पोंटिंग से अलग होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कोचिंग ढांचे में पूरी तरह से बदलाव किया है। बदानी उनकी नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा थे, जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कुछ स्मार्ट खरीद हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि, दिल्ली ने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा अभी तक नहीं की है।

पीटरसन ने दिल्ली की कप्तानी की

अगर केविन पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 13,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने बल्ले से 32 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2014 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) (तब देखी डार्डेविल्स के नाम से जानी जाती थी) का नेतृत्व भी किया था। दुर्भाग्य से, दिल्ली उस सीजन में सिर्फ दो जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही थी।

पीटरसन ने 2012 और 2014 में कैपिटल्स के लिए खेलने से पहले 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन 2021 में आया जिसमें उन्होंने 2012 में दिल्ली के लिए शतक सहित 305 रन बनाए थे। पीटरसन ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट में अपने आईपीएल करियर का अंत किया।

ये भी पढ़िए : पाकिस्तान अभी भी कर रहा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, लेकिन बची हैं सिर्फ ये एक शर्त

Tagged:

IPL 2025 Delhi Capitals kevin pietersen
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.