भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में कातिलाना गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी है। भले ही उनकी टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे, लेकिन तीसरे राउंड में वह काल साबित हुए। दूसरी पारी में छह विकेट झटक अर्शदीप सिंह ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
इसकी बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने भी टेस्ट टीम में जगह के लिए दावा पेश किया है, जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है।
MI के इस गेंदबाजी की वजह से Arshdeep Singh का डेब्यू करना हुआ मुश्किल
दरअसल, दिलीप ट्रॉफी 2024 रोमांच खत्म हो चुका है। मयंक अग्रवाल की इंडिया ए टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस बीच कई खिलाड़ियों ने दर्शकों और भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसमें मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।
लिहाजा, उम्मीद है कि यह गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा। हालांकि, इसकी वजह से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हैं।
Arshdeep Singh को करना पड़ सकता है डेब्यू
इंडिया सी की ओर से खेलते हुए अंशुल कंबोज ने बवाल काट दिया था। वह बल्लेबाजों के लिए काल बने और टीम के लिए किफायती साबित हुए। इस बीच इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंशुल कंबोज ने 69 रन खर्च करते हुए आठ विकेट झटकी थी।
इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने 16 मैच की 26 पारियों में 40 कविकेत झटकी। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 22 पारियों में उनके बल्ले से 325 रन निकले।
इस सीरीज के लिए मिल सकता है टीम में मौका
गौरतलब है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। रिपोर्ट है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अनफिट होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह अंशुल कंबोज का टीम में चयन कर सकते हैं। बता दें कि 2024 में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था, जिसमें वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर 29 वर्षीय गेंदबाज ने धमाकेदार वापसी की।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड में सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप । दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बयान । दिलीप ट्रॉफी 2024 में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन ।