2026 नहीं, बल्कि अब इस साल अक्टूबर में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, इन टीमों के बीच होगी टक्कर

Published - 11 Aug 2025, 02:54 PM | Updated - 11 Aug 2025, 03:10 PM

T20I World Cup

T20I World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब की रक्षा करने करते नजर आएगी। आईसीसी की इस लघु प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि पिछले संस्करण से भी अधिक रोमांचक इस बार का टूर्नामेंट हो सकता है।

लेकिन, उससे पहले ही टी20 विश्व कप (T20I World Cup) के समय में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जो टूर्नामेंट साल 2026 में होना था अब वह अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा। यानी एशिया कप 2025 खत्म होते ही आईसीसी का यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा।

ओमान करेगा मेजबानी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20I World Cup) से पहले ओमान में 8 अक्टूबर से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में विजय हासिल करने वाली टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले टी20 विश्व में खेलने का मौका मिला है। जबकि इसमें कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें तीन-तीन के ग्रुप में बांटा गया है।

टी20 विश्व कप (T20I World Cup) ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर का पहला मुकाबला ओमान और समोआ के बीच खेला जाएगा, जिन्हें ग्रुप 3 में रखा गया है। जबकि ग्रुप एक में शामिल संयुक्त अरब अमीरात का सामना कतर से होगा तो नेपाल की भिड़ंत कुवैत के साथ होगी। यह तीनों मुकाबले 8 अक्टूबर को ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

ये नौ टीमें लेंगी हिस्सा

विश्व कप 2026 (T20I World Cup) में अपनी जगह बनाने के लिए टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर (T20I World Cup 2025) में कुल नौ टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इसमें कुवैत, मलेशिया, यूएई, कतर, जापान, समोआ, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और मेजबान ओमान शामिल हैं।

बता दें कि, ओमान, जापान, नेपाल और यूएई की टीमों से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी तो संयुक्त अरब अमीरात भी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर विश्व कप 2026 (T20I World Cup) के लिए अपना टिकट कटाना चाहेगा, तो मेजबान ओमान की नजर भी इसी टूर्नामेंट में भाग लेने की होगी।

T20I World Cup 2026 खेलने की चाह रखने वाले इन 3 खिलाड़ियों को BCCI नहीं डालेगी घास, खुद अपने करियर में लगा चुके हैं आग

मिलेगा T20I World Cup में खेलने का मौका

टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 (T20I World Cup 2025) में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें तीन-तीन के ग्रुप में बांटा गया है। 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक लीग चरण के मुकाबले खेले जाएंगे और शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों को सुपर सिक्स में खेलने का मौका मिलेगा।

सुपर सिक्स के मुकाबले 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खेला जाना है और शीर्ष तीन टीमों अगले साल भारत और श्रीलंका की अगुवाई में होने वाले विश्व कप 2026 (T20I World Cup) में अपनी जगह को पक्की करना चाहेंगे। बता दें कि, ग्रुप एक में संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और कतर को शामिल किया गया है तो ग्रुप दो में कुवैत, नेपाल और जापान को रखा गया है।

वहीं, मेजबान ओमान, पापुआ न्यू गिनी और समोआ को ग्रुप तीन में शामिल किया गया है। अब इन 9 टीमों में जो भी शीर्ष तीन पर रहेगी, उनका विश्व कप 2026 (T20I World Cup) का टिकट कंफर्म माना जाएगा।

T20I World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 शेड्यूल

तारीखमैच विवरणसमय (GMT)समय (स्थानीय)
8 अक्टूबर, बुधवारओमान बनाम समोआ, पहला मैच, ग्रुप 306:00 GMT10:00 A.M.
8 अक्टूबर, बुधवारसंयुक्त अरब अमीरात बनाम कतर, दूसरा मैच, ग्रुप 110:30 GMT02:30 P.M.
8 अक्टूबर, बुधवारनेपाल बनाम कुवैत, तीसरा मैच, ग्रुप 214:00 GMT07:00 P.M.
9 अक्टूबर, गुरुवारमलेशिया बनाम कतर, चौथा मैच, ग्रुप 106:00 GMT10:00 A.M.
9 अक्टूबर, गुरुवारकुवैत बनाम जापान, पांचवां मैच, ग्रुप 210:30 GMT02:30 P.M.
9 अक्टूबर, गुरुवारपापुआ न्यू गिनी बनाम समोआ, छठा मैच, ग्रुप 315:00 GMT07:00 P.M.
10 अक्टूबर, शुक्रवारसंयुक्त अरब अमीरात बनाम मलेशिया, सातवां मैच, ग्रुप 106:00 GMT10:00 A.M.
10 अक्टूबर, शुक्रवारनेपाल बनाम जापान, आठवां मैच, ग्रुप 210:30 GMT02:30 P.M.
10 अक्टूबर, शुक्रवारओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, नौवां मैच, ग्रुप 315:00 GMT07:00 P.M.
12 अक्टूबर, रविवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 1 (G3 Q1 बनाम G1 Q2)06:00 GMT10:00 A.M.
12 अक्टूबर, रविवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 2 (G1 Q1 बनाम G2 Q1)10:30 GMT02:30 P.M.
12 अक्टूबर, रविवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 3 (G3 Q2 बनाम G2 Q2)15:00 GMT07:00 P.M.
13 अक्टूबर, सोमवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 4 (G3 Q1 बनाम G1 Q1)10:30 GMT02:30 P.M.
13 अक्टूबर, सोमवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 5 (G2 Q1 बनाम G1 Q2)15:00 GMT07:00 P.M.
15 अक्टूबर, बुधवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 6 (G2 Q2 बनाम G1 Q2)06:00 GMT10:00 A.M.
15 अक्टूबर, बुधवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 7 (G3 Q2 बनाम G1 Q1)10:30 GMT02:30 P.M.
15 अक्टूबर, बुधवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 8 (G3 Q2 बनाम G2 Q1)15:00 GMT07:00 P.M.
16 अक्टूबर, गुरुवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 9 (G1 Q1 बनाम G2 Q2)10:30 GMT02:30 P.M.
16 अक्टूबर, गुरुवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 10 (G1 Q2 बनाम G3 Q2)15:00 GMT07:00 P.M.
17 अक्टूबर, शुक्रवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 11 (G2 Q2 बनाम G3 Q1)06:00 GMT10:00 A.M.
17 अक्टूबर, शुक्रवारTBC बनाम TBC, सुपर सिक्स, मैच 12 (G3 Q2 बनाम G2 Q1)10:30 GMT02:30 P.M.

Tagged:

team india T20I World Cup 2026 ICC Mens T20 World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, भारत विश्व कप 2026 के मेजबान है, जिसके चलते उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिली है।

टी20 विश्व कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 ओमान में खेला जाएगा।

हां, जापान देश को आईसीसी से साल 1989 को मान्यता मिली थी।