T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने की चाह रखने वाले इन 3 खिलाड़ियों को BCCI नहीं डालेगी घास, खुद अपने करियर में लगा चुके हैं आग
Published - 23 Apr 2025, 01:20 PM

T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय फैंस के दिमो में अपनी छाप छोड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारतीय टीम की नजरें अब 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप पर टिकी होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने इस टूर्नामेंट की मजेबनी की जिम्मेदारी भारत समेत श्रीलंका को दी है। लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही क्रिकेट प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…
T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। भारत में जारी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। वह नौ मैचों की आठ पारियों में सिर्फ 106 रन बना सके हैं, जिसमें उनका औसत 13.25 रहा। इस दौरान ऋषभ पंत महज एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं। उनकी फॉर्म को देखने के बाद फैंस का मानना है कि भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला कर सकते हैं।
ध्रुव जुरेल
इस सूची का दूसरा नाम 24 वर्षीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है। टेस्ट क्रिकेट में भले ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अब तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह महज 12 रन बना पाए। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 35 मैच की 30 पारियों में ध्रुव जुरेल के बल्ले से 538 रन आए।
ईशान किशन
युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले एक साल से टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वहीं, अब आईपीएल 2025 में ईशान किशन के खराब प्रदर्शन ने उनकी टीम में वापसी को और भी मुश्किल बना दिया है। भारतीय टी20 लीग के मौजूदा सीजन में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत शतक के साथ की थी। लेकिन इसके बाद वह लय से भटक गए और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: रमीज राजा पर चढ़ी IPL की खुमारी, भूल गए अपनी ही लीग PSL का नाम, बयान सुन लग गई PCB को लगेगी मिर्ची