टीम इंडिया का विलेन अब विदेशी टीम का बना सुपरस्टार, कोच ने बयान देकर BCCI सेलेक्टर्स को दिखाया नीचा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
northamptonshire coach praised team india player prithvi shaw

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2018 में एक खिलाड़ी ने सिर्फ 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक जड़कर ये खिलाड़ी रातों रात स्टार बन गया था. किसी ने भविष्य का सचिन तो किसी ने सहवाग बताना शुरु कर दिया.

कुछ महीने बाद ही ये खिलाड़ी टीम से गायब हो गया. इसके खराब फॉर्म के के अलावा इसके चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए टीम (Team India) में जगह नहीं दी गई और हर समय उसे विलेन बनाकर प्रस्तुत किया गया. लेकिन प्रतिभा किसी जगह की मोहताज नहीं होती ये कहीं पर दिखाई जा सकती है और ऐसा ही कुछ इस खिलाड़ी ने किया है जिसके बाद भारतीय टीम और चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठने लगे हैं.

लगातार दो शतक जड़ दिखाई फॉर्म

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

भारतीय टीम हाल में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी जहां टेस्ट और वनडे सीरीज में तो जीत मिली लेकिन टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवाओं को जगह दी गई लेकिन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को जगह नहीं मिली. निराश पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में लिस्ट ए मैच खेलने का फैसला किया और नॉर्थैंपटनशायर से जुड़ गए. 23 साल का ये खिलाड़ी अब तक एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ इंग्लैंड में छा गया है जिसके बाद टीम के कोच इनकी बड़ी प्रशंसा की है.

पृथ्वी शॉ सुपरस्टार हैं

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

244 और 125 की पारियां खेल सुर्खियों में आए पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए नॉर्थैंपटनशायर के कोच ने कहा, 'पृथ्वी शॉ एक सुपरस्टार हैं. और ये उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए समझा जा सकता है. वो बहुत अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है, वो एक बहुत ही विनम्र लड़का है और ड्रेसिंग रुप का सबसे बड़ा स्टार है.' 

BCCI को दिखाया आईना

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

नॉर्थैंपटनशायर के कोच ने सिर्फ पृथ्वी शॉ की तारीफ नहीं की है बल्कि उनकी क्षमता को नजरअंदाज करते हुए उन्हें लगातार टीम से बाहर रख रही बीसीसीआई को आईना भी दिखाया है. कोच ने शॉ को विनम्र भी बताया है जबकि भारत में आई कई रिपोर्टों में इस खिलाड़ी को घमंडी करार दिया गया था और टीम से बाहर रखने का ये भी एक कारण बताया गया था. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था. वे अबतक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शाहीन या मिचेल स्टार्क? कौन से गेंदबाज की स्पीड से हिटमैन को लगता है डर, खुद रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Prithvi Shaw team india