भारत-नीदरलैंड मैच से पहले टीम में इस हुई नए-नवेले गेंदबाज की एंट्री, अबतक खेला सिर्फ 1 ODI
Published - 09 Nov 2023, 09:29 AM

Table of Contents
IND vs NED: विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में हमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ टीमों का प्रदर्शन खराब रहा. भारत ने अब तक खेले गए 8 मुकाबले में बाज़ी मारी है. टीम का आगामी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बैंगलौर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो 12 नवंबर को बैंगलौर में अपना जलवा बिखेरे सकता है.
IND vs NED: घातक खिलाड़ी की हुई एंट्री
भारत और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच मे बड़ा फेरबदल किया गया है. नीदरलैंड के घातक गेंदबाज़ रेयान क्लेन पीठ में चोट लगने की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर नोआ क्रॉस को आखिरी मैच के लिए अंतिम 15 में शामिल कर लिया गया है. इस बात की मंज़ूरी टूर्नामेंट इवेंट टेक्निकल कमेटी ने दे दी है. अब देखना दिलचस्प होगा की नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स नोआ को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाते हैं या नहीं. नोआ ने अपने देश के लिए केवल 1 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 7 रनों की पारी खेली थी.
IND vs NED: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए जंग
विश्व कप 2023 में नीदरलैंड का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में हार जबकि 2 मैच में जीत मिली है. अंक तालिका की बात करें तो नीदरलैंड इस वक्त 4 अंकों के साथ नंबर 10 पर मौजूद है. भारत के खिलाफ होने वाले मैच में नीदरलैंड बड़े अंतर से मुकाबला जीत जाती है तो वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए क्व्लीफाई कर जाएगी, क्योंकि नीदरलैंड का मेगा इवेंट में काफी कम रन रेट रहा है. इस लिहाज़ से नीदरलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है.
विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स का स्क्वाड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, विक्रम सिंह,मैक्स ओ'डोड तेजा निदामानुरु, , कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Tagged:
World Cup 2023 IND vs NED