"ICC अवॉर्ड जीतने से कोई स्टार नहीं बनता", शोएब अख्तर ने लाइव TV शो पर उड़ाई बाबर आजम की धज्जियां, की जमकर बेइज्जती

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ICC अवॉर्ड जीतने से कोई स्टार नहीं बनता", शोएब अख्तर ने लाइव TV शो पर उड़ाई बाबर आजम की धज्जियां, की जमकर बेइज्जती

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. वह क्रिकेट के किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं चाहे किसी प्लेयर्स को बुरा ही क्यों ना लग जाए. उनके दिल में जो भी होता है वो खुलकर बोल देते हैं इसी वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर इशारों ही इशारों में अपने ही हमवतन खिलाड़ी और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर निशाना साधा है और लाइव टीवी पर जमकर बेइज्जती की है.

Shoaib Akhtar और बाबर आजम की खत्म नहीं हो रही तकरार

shoaib akhtar furious over pakistan defeat vs india vented anger over babar azam captaincy

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी शानदार बल्लेबाजी और खराब अग्रेंजी बोलने के लिए जाने जाते हैं. बाबर का अंग्रेजी में हाथ थोड़ा तंग है. जिसकी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ जाते हैं.

वहीं पिछले दिनों तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उनकी खराब अंग्रेजी के लिए निशाना साधते हुए कहा था कि बाबर की अंग्रेजी अच्छी नहीं है इसलिए वो देश में एक बड़ा ब्रैंड नहीं है. इस बयान के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं इस बार अख्तर ने PSL में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले आजम खान (Azam Khan) की तारीफ करते हुए एक TV शो में बातचीत के दौरान कहा,

 "मुझे आजम खान बहुत जिम्मेदार खिलाड़ी लगते हैं जो पारी को बनाने की कोशिश करते हैं. वो अपने इंटरव्यू में बहुत सलीके से जवाब देते हैं. मुझे वो सुनकर मजा आता है. 20 साल पहले जब मैं खेलता था तो मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं था कि मैं कैसे बोल रहा हूं लेकिन आज सब बदल गया है. मीडिया में रहना काम का हिस्सा है. वो जैसे बात करता है मुझे उसमें एक कप्तान नजर आता है."

Shoaib Akhtar ने बताया खिलाड़ी स्टार कैस बनते हैं?

PAK vs ENG: होटल में सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़े Babar Azam! एक बार फिर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं कप्तान

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) लगातार बाबर आजम पर निशाना साध रहे हैं.  क्योंकि पाकिस्तान टीम का कप्तान होने के बावजूद भी बाबर एक बैंड नहीं बन पाए है. जिसका अख्तर को काफी मलाल है. उन्होने TV शो में बातचीत के दौरान बताया स्टार बनने के लिए कंडीशन को कैसे हैंडल किया जाता है.

''जब वसीम अकरम, वकार युनूस, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक खेलते थे तो वो कहते थे कि पूरा ग्राउंड उनका है. हर फैन उनका है. वो पूरा माहौल कंट्रोल करते थे. आजम भी ऐसा ही करते हैं. आप इसी तरह स्टार बनते हैं. आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड जीतने से ये नहीं होता.''

यह भी पढ़ें: ग्रेस हैरिस की तूफ़ानी पारी ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में जीता UP

babar azam SHOAIB AKHTAR Azam Khan psl 2023