Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक है। मौजूदा सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। सबसे पहले तो WTC फाइनल में पहुंचने के लिहाज से। दूसरी बात यह कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट सीरीज कई स्टार खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज होने की उम्मीद है। खासतौर पर एक स्टार खिलाड़ी के बारे में इस बात की प्रबल संभावना है कि वह संन्यास ले लेगा। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं?
Border Gavaskar Trophy के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लेगा संन्यास!
मौजूदा समय में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) कई खिलाड़ियों के करियर को विराम दे सकती है। खास तौर पर स्टीव स्मिथ के बारे में ऐसी संभावना जताई जा रही है। हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं, जिन्होंने कंगारू टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं और एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
लेकिन, उनकी हालिया फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बन चुकी है। बीते करीब डेढ़ साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों पारी में सिर्फ 17 रन ही बना पाए। आगे भी इस सीरीज में उनका यही हाल रहा तो खुद संन्यास का ऐलान कर चौंका सकते हैं।
स्टीव स्मिथ का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
हैरानी की बात तो यह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ही नहीं, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इतना ही नहीं, पिछले 11 मैचों में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ और सिर्फ निराश किया है। पिछली 22 पारियों में सिर्फ चार बार अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन रहा है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा पिछले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 30.42 की औसत से 213 रन बनाए हैं।
स्मिथ खुद ही अपने पैर पर मार रहे हैं कुल्हाड़ी
स्टीव स्मिथ के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला ले सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखा गया है कि खिलाड़ियों को पूरे मौके दिए जाते हैं। लेकिन खराब फॉर्म होने के बाद उन्हें बाहर भी कर दिया जाता है। ऐसे में अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ को लेकर कोई बड़ा फैसला ले तो हैरान मत होइएगा। अगर कंगारू खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ होता है तो और उन्हें मौके नहीं मिलते तो संन्यास ही उनके पास आखिरी विकल्प बचा है।
ये भी पढ़िए :6,6,6,6,6,6..... संजू सैमसन का फिर गरजा बल्ला, मात्र 40 गेंदों पर जड़ा टी20 में शतक, लगाए 11 चौके 8 छक्के