Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोकि गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने गलत साबित किया.क्योंकि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 120 गेंदों में 2 विकेट की नुकसान पर 227 रन बनाए. वहीं इस विशाल का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना सकीं और गुजरात ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खिलाड़ियों का तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Hardik Pandya ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
लखनऊ के खिलाफ 56 रनों से मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. क्योंकि इस मैच में बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया उसके बाद फिल्डिंग के दौरान बेहतरीन कैच पकड़कर लखनऊ की टीम बैक फुट पर धकेल दिया. इस मैच में मिली जीते के बाद पांड्या मे पोस्ट मैच में कहां,
''मैं लड़कों से और कुछ नहीं मांगता. उसके बाद जिस तरह से खेल बदला, एक समय मुझे लगा कि खेल बराबर है और वह कैच मैच बदलने वाला था. हम एक टीम के रूप में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे लेकिन उस कैच ने उनके पीछा करने में बाधा उत्पन्न कर दी. मुझे ऐसा नहीं लगता, उसके प्रति मेरा प्रेम बहुत प्रबल है, मैं शेखी नहीं मारूंगा अगर यह थोड़ा मैच कड़ा होता और हम जीत जाते, उसके पास कुछ डींग हांकने का अधिकार भी हो सकता था''
गुजरात ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन गत चैंपियन गुजरात टाइंटस के लिए बहुत ही शानदार गुजरा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में इस टीम ने शानगार प्रदर्शन करते हुए 11 में से 8 मुकाबले जीत लिए जबकि सिर्फ 3 मैैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से अंक तालिका में गुजरात 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि चेन्नई दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर मौजूद है.
यह भी पढ़े: "एक आंधी एक तूफान, गौतम गंभीर परेशान", शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने उड़ाई लखनऊ की धज्जियां, तो आ गई मीम्स की बाढ़