VIDEO: कैमरून ग्रीन ने कैरेबियाई बल्लेबाज के सिर पर दे मारी गेंद, LIVE मैच में मैदान छोड़कर जाना पड़ा ड्रेसिंग रूम

Published - 02 Dec 2022, 01:27 PM

Nkrumah Bonner

VIDEO: कैमरून ग्रीन ने कैरेबियाई बल्लेबाज के सिर पर दे मारी गेंद, LIVE मैच में मैदान छोड़कर जाना पड़ा ड्रेसिंग रूम∼

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहल मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. कैरेबियाई ने 498 रनों का पीछा करते 283 रन ही बना सकी. जबकि इस मैच टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों लीड बनाते हुए दोबारा खेलना शुरू कर दिया.

वहीं इस मैच की वेस्टइंडीज पहली पारी में दौरान अप्रिय घटना देखने को मिली. शायद ऐसा नजारा कोई भी क्रिकेट प्रेमी कभी भी नहीं देखना चाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए इस दौरान उनके सर पर बेहद ही खतरनाक बाउंसर लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Nkrumah Bonner के सर पर लगी खतरनाक बाउंसर

AUS vs WI 2022
AUS vs WI 2022

वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में थोड़ा फंसी हुई सी नजर आ रही है.हालांकि सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान Kraigg Brathwaite ने (64) और Tagenarine Chanderpaul ने (51) की शानदार पारी खेली. उसके बाद नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा लेकिन वह 16 रन की छोटी सी पारी खेलकर खुद ही पवेलियन लौट गए.

क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने कैरेबियाई पारी के 34वें ओवर में 139.5 की गति से बाउंसर मारा जो सीधा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) के सर पर जा लगा. इस घटना के बाद नक्रमा थोड़ा नर्वस नजर आए. इसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर हावी रहे ऑस्ट्रेलाई गेंदबाज

AUS vs WI 2022
AUS vs WI 2022

पहले मैंच वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलाई टीम के सामने थोड़ा डरी-डरी हुई सी नजर आईं. कैरेबियाई टीम गेंदबाजी की बात करें तो वह बॉलिग में साधारण नजर आए. क्योंकि पहली पारी में वेस्टइंडीज में 6 विकेट ही ले पाए और कंगारू बल्लेबाजों ने498 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया.

वेस्टइंडीज के पहली पारी शुरूआत अच्छी मिली थी उसके बाद भी वह इस मैच में 498 रनों के करीब नहीं पहुंच पाएं और 283 रनों पर ही ढेर हो गए. जबकि कप्तान Kraigg Brathwaite ने (64) और Tagenarine Chanderpaul ने (51) की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, Rashid Khan को मुंबई इंडियंस की सौंपी कप्तानी

Tagged:

AUS vs WI 2022 Cameron Green
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.