लॉर्ड्स टेस्ट से नितीश रेड्डी बाहर, कोच गंभीर अपने खास शिष्य को प्लेइंग 11 में वापसी का देंगे मौका

Published - 08 Jul 2025, 05:10 PM | Updated - 08 Jul 2025, 05:25 PM

gautam gambhir , Nitish kumar reddy ,  team India , india vs England

Gautam Gambhir : शुभमन गिल की कप्तानी में पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जोरदार वापसी की। एजबेस्टन में हुए मैच में भारत ने मेजबान को 336 रनों से हराया। इस मैच में भारत की जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

इस मैच को जीतकर भारतीय टीम इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहेगी। ऐसे में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगा। इस पर सभी की नजरे रहेंगी। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है, जबकि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह अपने इस फेवरेट शिष्य की अंतिम ग्यारह में वापसी करा सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी..?

Gautam Gambhir तीसरे मैच की प्लेइंग 11 में नहीं करेंगे ये बदलाव

क्रिकेट के मैदान लॉर्ड्स में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे मैच के लिए अगर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में बात करें तो बल्लेबाजी में फिलहाल कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। यशस्वी जायसवाल से लेकर केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सभी बल्लेबाजी क्रम में हिट हैं।

हालांकि, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मन में करुण नायर को लेकर दुविधा हो सकती है। वो शुरूआती दोनों मैचों की चार पारियों में फ्लॉप रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका मिल सकता है।

नितीश कुमार रेड्डी को बाहर कर शार्दुल ठाकुर की कराएंगे वापसी!

अगर बदलाव की बात करें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीसरे मैच में नितीश कुमार रेड्डी को बाहर कर सकते हैं, क्योंकि दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उस मैच में दोनों पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे।

इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 6 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। यही वजह है कि उन्हें तीसरे मैच में बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह हेड कोच शार्दुल ठाकुर की एंट्री करा सकते हैं। उन्होंने पहला मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी

नितीश कुमार रेड्डी के अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीसरे मैच से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर सकते हैं। क्योंकि एडबेस्ट में प्रसिद्ध काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है, इसलिए कृष्णा को बाहर किया जा सकता है। मालूम हो कि पहला मैच खेलने के बाद बुमराह को दूसरे मुकाबले में आराम दिया गया था। लेकिन तीसरे मैच में उनकी वापसी होगी।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

क्रम संख्या

खिलाड़ी का नाम

भूमिका

1

यशस्वी जायसवाल

सलामी बल्लेबाज

2

केएल राहुल

सलामी बल्लेबाज

3

करुण नायर

मध्य क्रम बल्लेबाज

4

शुभमन गिल (कप्तान)

मध्य क्रम बल्लेबाज/कप्तान

5

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

विकेटकीपर-बल्लेबाज

6

रवींद्र जडेजा

ऑलराउंडर (बाएं हाथ के स्पिनर)

7

वाशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर (ऑफ स्पिनर)

8

शार्दूल ठाकुर

ऑलराउंडर (तेज गेंदबाजी)

9

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज

10

मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज

11

आकाश दीप

तेज गेंदबाज

ये भी पढिए : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोच गंभीर ने KKR के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को दिया मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir Nitish Kumar Reddy England vs India
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर