Hardik Pandya: टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. आने वाले कुछ सालो में वनडे और टेस्ट टीम से कुछ और बड़े चेहरे क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
स्टार ऑल राउंडर अपनी इंजरी की वजह से बड़े मौके पर बाहर हो जाते हैं. रिपोर्ट की माने तो उनका करियर जल्द ही समाप्त हो सकता है. अगर पांड्या आगामी कुछ सालों में संन्यास का ऐलान तो उनकी जगह ये 3 ऑल राउडंर्स ले सकते हैं. आइए जानते हैं उस धुरंधर्स के बारे में...
1. नीतीश कुमार रेड्डी
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से आईपीएल 2024 में गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने SRH के लिए 15 मैच खेले. जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 33.67 की औसत से 300 से अधिक रन बनाए. इस दौरान कप्तान कमिंस ने उनसे गेंदबाजी भी कराई. जिसमें रेड्डी कैप्टेन की उम्मीदों पर खरा उतरे और 3 विकेट लेने में भी सफल रहे.
उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका सिलेक्शन हुआ है. भविष्य में लगातार मौके मिलते हैं टीम इंडिया में गेंद और बल्ले से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकते हैं.
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आक्रमक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 प्रारू में स्ट्राइक रेट 160 से ऊबर कर है जो गेंदबाजों को कुटाई करने के लिए काफी घातक है. आईपीएल में केकेआर का हिस्सा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है.
वहीं गेंदबाजी में बल्लेबाजों को चकमा देने का दम रखते हैं. फर्स्ट क्लास में 15, लिस्ट ए में 26 और टी20 में 46 विकेट चटका चुके हैं. अय्यर भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के संन्यास लेने के बाद भारत के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
3. निशांत संधू
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम हरियाणा के खिलाड़ी ऑल राउंडर निशांत संधू का नाम है. 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. 22 मैचं में 37 की औसत से 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान निशांत के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ऑर्थोडोक्स स्पिनर गेंदबाज है. अपनी फिरकी के दम पर बैटर्स की नाक में दम करने का विश्वास रखते हैं. उन्होंने अभी तक 46 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़े: मजाक मजाक में दोहरा शतक बना देता है ये भारतीय बल्लेबाज, फिर भी Gautam Gambhir नहीं डाल रहे घास