Gautam Gambhir: टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में युवा टीम का चयन किया गया है. नीतिश रैड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे युवा प्लेयर्स का डेब्यू हो सकता है. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में एक ऐसे होनहार खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है जो कई मौके पर डबल सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदार पेश की. मगर, टीम मैनेजमेंट नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. आइए जानते हैं उस धुरंधर बल्लेबाज के बारे में...
Gautam Gambhir के राज में खेलने के लिए तरसा ये क्रिकेटर
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस साल जून में समाप्त हो गया था. टी 20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में चुना गया. उनके कार्यकाल में कई युवा प्लेयर्स की किस्मत चमकी है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लागने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के सितार गर्दिश में आ गए हैं. उन्होंने द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज का बल्ला जमकर गरजा था. लेकिन, गंभीर के राज में सिर्फ बेंच गर्म कर रहे हैं.
ईरानी कप 2024 में ठोका डबल हंड्रे़ड
ईरानी कप 2024 का मैच रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की ओर खेल रहरे सरफराज खान ने धमाकेदार बैटिंग की. उन्होंने 222 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ सरफराज खान ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सरफराज ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला मौका
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन, वह इस सीरीज के किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बन सकते. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें एकदाश में शामिल नहीं किया. जिसकी वजह से उन्हें मजबूर टेस्ट सीरीज को बीच भी छोड़ ईरानी कप 2024 में मुंबई की ओर उतरना पड़ा.
यह भी पढ़े: RCB ने कर दिया बड़ा खुलासा, IPL 2025 में विराट कोहली समेत सिर्फ इन 2 प्लेयर्स को करेगी रिटेन