Nitish Rana: बीसीसीआई ने पहली बार एशियन गेम्स में टीम भेजने का ऐलान किया है, 16 जुलाई तक बोर्ड के पास टीम निर्धारित करने का समय है, इससे पहले एक और टीम सामने आई है जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें केकेआर के बल्लेबाज़ नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान बनाया गया है. इनके अलावा पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया गया जिन्होंने इस सीज़न आईपीएल में प्रभावित किया हैं.
Nitish Rana बने कप्तान
24 जुलाई से पुडुचेरी में शुरु होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ ज़ोन सिलेक्शन कमेटी ने नीतीश राणा को कप्तान बनाया है. इस टूर्नामेंट में नीतीश राणा (Nitish Rana) नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी संभालेंगे. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी केकेआर की ओर से कप्तानी संभाली थी. इसके अलावा नीतीश राणा (Nitish Rana) के पास बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होगा.
उन्हें साल 2021 में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था. नीतीश राणा (Nitish Rana)ने श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए 2 टी-20 मैच खेला हैं. देवधर ट्रॉफी में उनको पास एक और मौका है ,जिसमें वे शानदार प्रदर्शन कर टीम इंड़िया के लिए दावा ठोक सकते हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को भी बड़ा मौका मिला है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने 11 मैच में 124 रन बनाए थे.
प्रभसिमरन को भी मिला बड़ा मौका
आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाने वाले प्रभसिमरन सिंह को भी नॉथ ज़ोन के लिए चुना गया है, उन्होंने भी बतौर सलामी बल्लेबाज़ पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन रोल प्ले किया था. उन्होंने 14 मैच में 25.57 की औसत के साथ 358 रन बनाए थे. इसके अलावा नॉर्थ ज़ोन के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana)की बात करें तो, उन्होंने केकेआर की ओर से बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 31.77 की औसत के साथ 413 रन बनाए थे.
नॉर्थ ज़ोन का स्क्वाड
नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह , हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा , हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह , मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा