14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की 61वीं भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो आर्मी ने 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन का टारगेट सेट किया। जिसको केकेआर ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में आइए जानते हैं कि जीत के बाद कप्तान नीतीश का क्या कहना है?
चंद्रकांत पंडित के इस फैसले से असहमत थे नीतीश राणा
नीतीश राणा ने खुलासा किया कि वह मैच के दौरान चंद्रकांत के पिच पर रोलर चलवाने के फैसले से सहमत नहीं थी। क्योंकि उन्हें डर था कि ये पिच को तोड़ देगा। राणा ने बताया,
"चंदू सर ने पिच पर रोलर चलाने के लिए कहा लेकिन मुझे नहीं चाहिए था। क्योंकि मुझे लगा कि भारी रोलर पिच को तोड़ सकता है। हालांकि, इसने पिच को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया। दूसरी पारी में गेंद टर्न नहीं हुई। इसका श्रेय हमारे स्पिनरों जाता है कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाजी की। मैं तो यही सोच रहा था कि किसको गेंद दूं या नहीं लेकिन सुनील ने मेरे पास आकर कहा कि मुझे गेंद दे और मैं विकेट लेकर देता हूं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
रिंकू सिंह के साथ हुई साझेदारी को लेकर दिया बयान
नीतीश राणा ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि अगर वो या रिंकू एक छोर पर रहकर बल्लेबाजी करेंगे तो मैच जीत सकते हैं। राणा ने कहा,
"मुझे पता था कि अगर मैं या रिंकू एक छोर को पर खड़े रहकर बल्लेबाजी कर लेते हैं तो इस टारगेट को हासिल कर लेंगे और ऐसा ही हुआ। हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।"
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 145 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी की मदद से 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम ने 147 रन बनाए और 6 विकेट से जीत दर्ज की। नीतीश ने 57 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि रिंकू 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गेंदबाजी में सुनील नरेन का जादू देखने को मिला। उन्होंने 3.75 की इकानॉमी से दो विकेट झटकाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक