"उसका दिन था और कुछ नहीं...", यशस्वी की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख नीतीश राणा को हुई जलन, पहला ओवर डालने पर दिया बेतुका बयान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
यशस्वी की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख नितीश राणा को हुई जलन, पहला ओवर डालने पर दिया बेतुका बयान

नितीश राणा: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबा टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं केकेआर की टीम ने राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी लाईन अप के सामने निर्धारित 20 ओवरो में महज 150 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसे संजू सैमसन एंड कन्पनी ने आसानी से महज 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार के बाद कप्तान नितीश राणा विरोधी टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर उन्होंने जहर उगला है। वह इस खिलाड़ी से किलसते हुए नजर आए। जायसवाल ने राणा के सभी मंसूबो पर पानी फेर कर रख दिया। इसी बीच उन्होंने जायसवाल  पर अजीबो गरीब बयान दिया और टीम के गेंदबाजो को फटकार लगाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नितीश राणा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के गेंदबाजी लाईन अप की जमकर सुताई की। उन्होंने मैदान का एक भी कोना नहीं छोड़ा जहां छक्के चौको की बरसात नहीं की हो। उन्होंने नितीश राणा के प्लान को अपनी धूंआधार पारी से हर पानी फेर दिया। इसी बीच उन्होंने इस खिलीड़ी को लेकर उटपटांग बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"आपको उनकी (जायसवाल पर) पारी की तारीफ करनी होगी, बस उसका दिन था। यह एक ऐसा दिन था जब वह कुछ भी कर सकते थे जो वह चाहते थे। यह 180 का विकेट था जैसा कि मैंने टॉस में कहा था, हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी और यह हमारे 2 अंक गिरने का परिणाम है। वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने सोचा कि एक अंशकालिक स्पिनर शायद उसे आत्मसंतुष्ट कर सकता है, यही योजना थी, लेकिन उसने शानदार खेला और ऐसी चीजें होती हैं।"

इसके साथ ही नीतीश राणा की ओर से पहला ओवर डालने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा गया कि

मैं अपने आप को पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं मानता, आज यशस्वी का दिन था और उसने अच्छा खेल दिया। लोग कई सारी बाते करेंगे लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को दिलाई शानदार जीत

इस मैच में जायसवाल एक अलग इरादे लेकर मैदान में उतरे थे। उन्होंने नितीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में तूफानी पारी की शुरूआत की। उन्होंने राणा की सुताई करते हुए पहले ओवर में 26 रन जोड़े। इसके बाद उनके बल्ले ने रूकने का नाम ही नहीं लिया और तूफानी अंदाज में आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। जायसवाल ने 47 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्को की मदद से 98 रनों की आतिशी पारी खेली।

nitish rana नितीश राणा KKR vs RR IPL 2023