नीतीश राणा : केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस के हॉम ग्राउंड पर अपनी गजब की बल्लेबाजी से गदर मचा के रख दिया था। वेंकटेश अय्यर की शानदार शतकीय पारी ने मुंबई के खेमें निराशा पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी कमाल की बल्लेबाजी के कारण कोलकाता की टीम 20 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहे थे।
लेकिन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से जीत दिलाई। वहीं इस हार के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा काफी ज्यादा निराश और हताश नजर आए। कप्तान वेंकटेश अय्यर की पारी बेकार जाता देख भावुक हो गए है। राणा ने उन्हें लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
वेंकटेश की पारी बेकार देख भावुक हुए नीतीश राणा
नीतीश राणा की टीम 186 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस से बचाने में नाकाम रहे। इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 104 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे थे। लेकिन, अय्यर अपने शतक के बावजूद भी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी पर नितीश राणा ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय पीसी भाई (पीयूष चावला) को जाता है। वेंकी के लिए बुरा लग रहा है, उसने शतक बनाया, इतना अच्छा खेला लेकिन हार के साथ समाप्त हुआ। पूरी टीम जानती है कि केकेआर के एक खिलाड़ी का यह दूसरा शतक था।
हमारी तरफ से अन्य खिलाड़ी भी आगे जाकर शतक बनाएंगे। उन्होंने हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को निशाना बनाया और इसका उन्हें फायदा मिला। हम पावरप्ले में और बेहतर कर सकते थे। मैं चाहता हूं कि मेरी गेंदबाजी इकाई और अधिक प्रदर्शन करे। किसी का भी एक या दो खराब खेल हो सकता है लेकिन यह हमारे साथ लगातार हो रहा है। हम ड्रेसिंग रूम में वापस जाएंगे और इसके बारे में बात करेंगे।"
केकेआर को मिली 5 विकेट से हार
मुंबई इंडियंस की टीम ने 186 रनों का पीछा करते हुए कमाल की जीत दर्ज की। इस जीत को दिलाने में मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने गजब के प्रदर्शन से टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। किशन ने 25 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्या ने 23 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की तेज पारी खेली।