नितीश राणा ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला! इस वजह से टीम इंडिया में नहीं करना चाहते वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nitish Rana ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला! इस वजह से टीम इंडिया में नहीं करना चाहते वापसी

Nitish Rana: टीम इंडिया के लिए खेल चुके और IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने वाले दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा के लिए पिछले कुछ सप्ताह मानसिक तौर पर अच्छे नहीं रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए तो पहले से संघर्ष कर ही रहा था अब उनके सामने नई मुसीबत आ गई है. आईए बताते हैं पूरा मामल क्या है और नितीश राणा किस परेशानी से गुजर रहे हैं.

घरेलू टीम ने की बदसलूकी

Nitish Rana

नितीश राणा (Nitish Rana) दिल्ली की तरफ से लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. गौतम गंभीर के संन्यास के बाद से ही वे दिल्ली टीम की कप्तानी भी करते रहे हैं.लेकिन हाल ही में उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया है और युवा खिलाड़ी यश धुल को कप्तान बना दिया गय़ा है. इसके बाद नितीश राणा ने दिल्ली टीम छोड़ दी और अब वे उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से रणजी समेत तमाम घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इसके साथ ही नितीश राणा एक और बड़ा कदम उठा सकते हैं.

ले सकते हैं संन्यास

Nitish Rana Nitish Rana

नितीश राणा (Nitish Rana) को उम्मीद थी कि भारतीय टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रुप में उन्हें मौका मिलेगा लेकिन बीसीसीआई के सामने उनका नाम चर्चा में भी नहीं है. उनकी जगह उनसे जुनियर तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मध्यक्रम का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है और उन्हें टीम में मौका भी दे दिया गया है. भविष्य में टीम इंडिया का मध्यक्रम इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के इर्द गिर्द होगा. राणा को जब टीम इंडिया में मौका मिला था तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे इसलिए स्थिति को भांपते हुए राणा संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.

नितीश राणा का करियर

Nitish Rana Nitish Rana

29 साल के नितीश राणा (Nitish Rana) टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 2 टी 20 मैच खेल चुके हैं. IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने लीग में 105 मैचों में 18 अर्धशतक जड़ते हुए 2594 रन बनाए हैं. वहीं दिल्ली के लिए 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 6 शतक लगाते हुए 2507 रन, 71 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2209 और 175 टी 20 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 4275 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का अचानक हुआ ऐलान, संजू बने कप्तान, हार्दिक-केएल की छुट्टी

nitish rana