Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत लगभग एक साल से भारतीय टीम से दूर हैं. वे कार एक्सिटेंड का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें बुरी तरीके से चोट लग गई थी और वे अभी तक फिट होकर टीम इंडिया में वापसी वहीं कर पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया.
लेकिन कोई भी खिलाड़ी पंत की जगह को अच्छे से भुना नहीं सका. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि एक खिलाड़ी, जो उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल हो सकता है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2023-24 में धमाकेदार पारी खेली है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant की जगह मिल सकता है मौका
रणजी ट्रॉफी ग्रुप B में 12 से 15 जनवरी के बीच उत्त प्रदेश बनाम बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूपी की ओर से कप्तानी संभाल रहे नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. वे पहली पारी में तो 18 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने, लेकिन दूसरे मैच उन्होंने 43 गेंद में 47 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके अपने नाम किए. अब माना जा रहा है कि उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की तरह विस्फोटक बल्लेबाज़ी की है. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Nitish Rana Vs West Bengal (Ranji Trophy Day 3)
— Zaid 🌟 (krxsiaesthetics) (@KnightRidersfam) January 14, 2024
47* (43)
5 fours | 2 sixes
Rana Jiii 🔥💜#BallbyBall
pic.twitter.com/hjMA8AoAq6
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहली बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बंगाल ने 188 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में यूपी की टीम 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और मैच ड्र रहा. ये मैच गेंदबाज़ों के नाम रहा. इस मैच में बंगाल की ओर से मोहम्मद कैफ ने पहली पारी में 4 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी पहली पारी में 8 विकेट झटके थे.
दोनों एक साथ खेल चुके हैं घरेलू क्रिकेट
नीतीश राणा और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि राणा ने साल 2023 में दिल्ली से एनओसी ले लिया था और यूपी की टीम में शामिल हुए थे. राणा ने इस साल यूपी की ओर से सैयद मुश्ताक अली के अलावा विजय हज़ारें ट्रॉफी में भी भाग लिया था. वहीं आईपीएल 2023 में भी नीतीश ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर की कप्तानी संभाली थी.
यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान