एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट में खलबली, इन 2 सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान से चिढ़कर छोड़ा टीम का साथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट में खलबली, सीनियर खिलाड़ी ने कप्तान से चिढ़कर छोड़ा टीम का साथ

Asia Cup 2023: हाईब्रिड मॉडल पर आयोजिन होने वाला एशिया कप 2023 की (Asia Cup 2023) मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया के साथ-साथ 5 एशियाई देश भी इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुके हैं.

आगामी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने जहां अपने दल का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. लेकिन एशिया कप से पहले दो  खिलाड़ियों ने टीम से दूरी बना ली है और इस खिलाड़ी ने बोर्ड से नो औबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की है

Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने टीम से बनाई दूरी

Dhruv Shorey And Nitish Rana

एशिया कप 2023 Asia Cup 2023)से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू टीम में दिल्ली की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा ने दिल्ली एंड ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी की मांग की है. हालांकि नीतीश राणा के अलावा शानदार बल्लेबाज़ ध्रुव शौरी का भी नाम शामिल हैं जिन्होंने डीडीसीए से एनओसी की मांग की है. ये खिलाड़ी दिल्ली से ना खेलकर किसी और राज्य से घरेलू टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं.

आईपीएल 2023 में कर चुके हैं कमाल

Dhruv Shorey And Nitish Rana (2)

आईपीएल 2023 में इस बार केकआर की कप्तानी नीतीश राणा ने संभाली थी. उन्होंने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था. राणा ने इस सीज़न में 14 मैच खेलते हुए 31.77 की औसत के साथ 413 रन बनाए हैं. इसके अलावा ध्रुव शौरी की बात करें तो उन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में 744 रन बनाए थे. इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी का भी ध्रुव हिस्सा रह चुके हैं.

कैसा है दोनों का घरेलू सीज़न

Dhruv Shorey And Nitish Rana (1)

ध्रुव शौरी ने  52 फर्स्ट क्लास मैच में 3841 रन बनाए हैं. इसके अलावा 60 लिस्ट A मैच में इस बल्लेबाज़ ने 1945 रन के अलावा 41 टी-20 खेलते हुए 866 रन बटोरे हैं. वहीं नीतीश राणा की बात करें तो उन्हेंने 44 फर्स्ट क्लास मैच में 2507 रन बनाए हैं. इसके अलावा 71 लिस्ट A मैच में नितीश ने 2209 रन बनाए हैं. वहीं 175 टी-20 खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 4275 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

nitish rana asia cup 2023 Dhruv Shorey