Nitish Kumar Reddy की तूफानी पारी से खतरे में आया इस खूंखार ऑल राउंडर का करियर, टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे हुए बंद

Published - 10 Oct 2024, 07:01 AM

Nitish Kumar Reddy,  Shivam Dube,  Team India

Nitish Kumar Reddy: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 86 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली में खेले गए मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। खास तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। बांग्लादेश के खिलाफ नितीश का बल्ले और गेंद से प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड से भी नवाजा गया। लेकिन हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के लिए वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Nitish Kumar Reddy के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने टीम इंडिया में इस खिलाड़ी के दरवाजे किए बंद

 Nitish Kumar Reddy, Shivam Dube, Team India

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बांग्लादेश के खिलाफ उस समय मैदान पर उतरे जब भारत ने पावर प्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद युवा खिलाड़ी ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने पहले 34 गेंदों में 4 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 217 के स्ट्राइक रेट के साथ 74 रनों की तूफानी पारी खेली। खास बात यह है कि उनकी यह पारी दूसरे मैच में ही देखने को मिली। बताते चले कि नीतीश ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

शिवम दुबे को शायद ही मौका मिले

 Nitish Kumar Reddy, Shivam Dube, Team India

फिर दूसरे मैच से ही नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने टैलेंटेड तेवर दिखाने शुरू कर दिए। नीतीश बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी धमाल मचा रहे थे। उन्होंने अपने ओवरों में 5 की इकॉनमी से कुल 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 21 वर्षीय ऑलराउंडर का यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में पैर जमाने में मदद कर सकता है। बस यही बात है, जो मुंबई के खिलाड़ी शिवम दुबे के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है। मालूम हो कि शिवम दुबे भी नीतीश की शैली के खिलाड़ी हैं। लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

नीतीश को तरजीह देगी टीम मैनेजमेंट

शिवम दुबे बल्लेबाजी में काफी अच्छे हैं। लेकिन गेंदबाजी में उनकी काफी कमियां हैं, जो कई बार उजागर हो चुकी हैं। इसके उलट भारत को नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जैसा खिलाड़ी मिला है, जिसका प्रदर्शन काफी शानदार है। ऐसे में अगर भविष्य में टीम मैनेजमेंट को नीतीश या शिवम में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलता है। तो अगर टीम इंडिया का मैनेजमेंट नीतीश को चुनता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि हैदराबाद के नीतीश में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की सभी खूबियां मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष

Tagged:

team india Shivam Dube IND vs BAN Nitish Kumar Reddy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर