भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी टीमों को इस महीने के अंत तक बीसीसीआई को रिटेंशन सूची सौंपनी होगी। क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा जाएगा। लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को एक खिलड़ी ने करोड़ों का चूना लगा दिया है। इसको रिटेन करने के लिए SRH को कम से कम 11 करोड़ रुपए लुटाने होंगे।
काव्या मारन को IPL 2025 से इस भारतीय लगाया तगड़ा चूना
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी शिकस्त झेलने की वजह से उसको ट्रॉफी गंवानी पड़ी। हालांकि, समूह चरण में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि काव्या मारन आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली हैं, जिसका खुलासा इस महीने के अंत तक हो जाएगा।
रिटेन करने के लिए लुटाने होंगे कम से कम 11 करोड़
पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गजों से भरी टीम में से किसी भी पांच खिलाड़ियों का चयन करना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि, इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी काव्या मारन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा चुका है। दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में डेब्यू कर कैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। अब अगर SRH को युवा ऑलराउंडर को रिटेन करना है तो BCCI के नए नियमों के अनुसार उन्हें कम से कम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
बल्ले-गेंद से मचाता है बवाल
बीसीसीआई ने कैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए राशि तय कर दी है। पहले और चौथे रिटेन्शन के लिए 18 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए। दूसरे और पांचवें नंबर पर रिटेन किए गए खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि तीसरे नंबर के खिलाड़ी को 11 करोड़ मिलेंगे। वहीं, अगर कोई टीम किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है उसकी कीमत 4 करोड़ रुपए होगी।
नीतीश कुमार रेड्डी के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए हैदराबाद शायद ही उन्हें रिलीज करने के बारे में सोचे। आईपीएल 2024 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी वह धमाल मचाते नजर आए। बता दें कि 9 अक्टूबर को हुए IND vs BAN दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 74 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी। इसके अलावा गेंद से भी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: PM Modi पर आपत्तिजनक MEME शेयर करने वाले खिलाड़ी पर गिरी गाज, अचानक कर दिया गया टीम से बाहर