IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की तैयारियां रफ्तार पकड़ चुकी हैं. 26 नंवबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. रिटेंशन लिस्ट जारी होने के पहले ऐसा काफी कुछ हुआ है जिसने IPL 2024 को रोमांचक बना दिया है. गौतम गंभीर के लखनऊ छोड़ कोलकाता का मेंटर बनने की खबर पुरानी भी नई हुई थी कि नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस ने बड़ा बम फोड़ा जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है.
IPL 2024: इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ MI ने कर दी बड़ी गलती
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने साथ जोड़ लिया है. हार्दिक पूर्व में मुंबई के लिए खेल चुके हैं लेकिन IPL 2022 में वे गुजरात के कप्तान बने और टीम को चैंपियन बनाया. पिछले सीजन में भी उनकी कप्तानी में गुजरात फाइनल खेली थी. ऐसे में गुजरात छोड़कर हार्दिक का मुंबई में वापस आना एक हैरान करने वाला फैसला है लेकिन IPL बेशुमार दौलत वाली लीग है इसलिए कोई खिलाड़ी कहीं भी जा सकता है और इसमें हैरानी वाल बात भी नहीं है लेकिन मुंबई का ये फैसला थोड़ा चौंकाता है.
क्या मुंबई इंडियंस ने लिया गलत फैसला?
रिपोर्टों के मुताबिक IPL 2024 से पहले गुजरात टायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ट्रेड डील 15 करोड़ में फाइनल हुई है. हालांकि इस पर स्पष्ट जानकारी आनी अभी बाकी है. सवाल ये है कि हार्दिक पांड्या को मुंबई ने भविष्य में कप्तान बनाने के इरादे से ट्रेड किया है लेकिन इस खिलाड़ी की फिटनेस हमेशा से एक कमजोर कड़ी रही है. ऐसे में अगर वे कप्तान बनते हैं और उनकी फिटनेस की समस्या बनी रहती है तो फिर मुंबई को घाटा हो सकता है.
आगामी दो सीरीज से बाहर हो चुके हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में इंजर्ड हो गए. इंजरी की वजह से उन्हें पहले विश्व कप से बाहर होना पड़ा और फिर अब वे ऑस्ट्रेलिया तथा साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो चुके हैं. संभव है वे IPL 2024 में ही वापसी करें. ऐसे में IPL के दौरान भी वे अनफिट रहे तो फिर मुंबई के लिए उनको टीम में शामिल करना एक घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले चमकी शुभमन गिल की किस्मत, अचानक सौंपी गई टीम की कमान
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य