मुंबई इंडियंस की इस बात को लेकर डरवाने सपने देख रही नीता अंबानी, IPL 2025 में कहीं बन ना जाए हकीकत
Published - 18 Mar 2025, 07:00 AM

Table of Contents
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 5 टाइटल अपने नाम किए हैं. लेकिन, पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे फिसड्डी रहा. अंक तालिंक में नीचे से टॉप पर रही. वहीं IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुश्किल में घिर गई है. नीता अंबानी को इस बात की टेंशन खाए जा रही है कि कैसे इस साल वो इन मुश्किलों से पार पाएंगी.
Mumbai Indians पर टूटा दुखों का पहाड़
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. मुंबई इंडिया (Mumbai Indians) अपने टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक स्टार खिलाड़ी शुरुआत मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा. वह खिलाड़ी को नहीं बल्कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमरहाह. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2025 के आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुमरहा को रिकवरी करने में समय लग सकता है जिसकी चलते जस्सी शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं.
नीता अंबानी को इस बात सता रही है टेंशन
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी टेंशन में आई है. क्योंकि, बुमराह टीम के खास खिलाड़ियों में एक हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ में रिटेन किया. लेकिन, वह इंजरी के चलते पहले सप्ताह के मैच मिस कर सकते हैं. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की बॉलिंग युनिट को थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. बुमराह की ताकत से पूरी दुनिया वाकिफ है. उनका टीम में होना ही विपक्षी टीम की मानसिक हार मानी जाती है. अगर, जस्सी पुरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो नीता अंबानी के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस !
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडिया (Mumbai Indians) के लिए दूसरी चुनौती यह होगी कि वह उनकी जगह किन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. हालांकि, बुमराह कि कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकते है. बारहाल उनकी जगह किसी को प्लेइंग-11 में शामिल तो करना ही होगा. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या के पास विकल्प के रूप में कॉर्बिन बॉश, रीज टॉपले और वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा कमें किसी एक को शामिल करने का मन बना सकते हैं.
Tagged:
neeta ambani Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2025