"उसे हमने ही ढूंढा था", हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में घर वापसी पर नीता अंबानी ने कसा तंज, कही चुभने वाली बात

author-image
Nishant Kumar
New Update
"बेईमानी हुई है.." हार्दिक पांड्या के MI में शामिल होने के बाद गुजरात टाइटंस का बड़ा आरोप, बयान देकर मचाई सनसनी

Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम छोड़ दी है. वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह थी कि स्टार ऑलराउंडर अपनी टीम गुजरात को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापसी कर सकते हैं.

लेकिन इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. हार्दिक की मुंबई वापसी का टीम के मालिक आकाश अंबानी और नीता अंबानी ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. लेकिन साथ ही तंज भी कस दिया.

Hardik Pandya की घर वापसी के बाद नीता का बयान

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई भारत लौटने के बाद नीता अंबानी ने खिलाड़ी का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "हम हार्दिक की घर वापसी से बहुत खुश हैं। मैं उनका वापस स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। मुंबई इंडियन परिवार के साथ उनसे दोबारा मिलना बहुत अच्छा है. टीम के युवा खिलाड़ी बनने से लेकर भारत के स्टार खिलाड़ी बने तक हार्दिक  ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं!

"बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है"- आकाश अंबानी

publive-image Hardik Pandya

इसके अलावा आकाश अंबानी ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मुंबई में घर लौटने पर स्वागत किया है. उन्होंने कहा- "मैं हार्दिक को मुंबई इंडियंस में वापस देखकर बहुत खुश हूं. यह एक सुखद घर वापसी है. वह जिस भी टीम के लिए खेलते हैं, उन्हें शानदार संतुलन प्रदान करते हैं. एमआई परिवार के साथ हार्दिक का पहला कार्यकाल बेहद सफल रहा, और हमें उम्मीद है कि वह कुछ हासिल भी करेंगे. अपने दूसरे कार्यकाल में बड़ी सफलता.

Hardik Pandya का प्रदर्शन शानदार रहा

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इसके बाद वह 2021 तक लगातार टीम के साथ रहे। लेकिन 2022 में टीम ने उन्हें बाहर कर दिया. इसके बाद वह 2022 में नई टीम गुजरात टाइटंस से जुड़ गए और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया.

इसके बाद अगले ही सीजन में हार्दिक ने गुजरात की टीम को फाइनल तक पहुंचाया. लेकिन फाइनल में उन्हें सीएसके से हार का सामना करना पड़ा. इससे साफ है कि वह एक बेहतरीन कप्तान हैं. आईपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. लीग में 30.38 की औसत से 2309 रन बनाए हैं. इसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. 91 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. तो उन्होंने आईपीएल में 53 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने 13 करोड़ी समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ऑक्शन में 34.80 करोड़ लेकर उतरेगी SRH

hardik pandya Mumbai Indians NITA AMBANI akash ambani