नीता अंबानी का बड़ा खेला! IPL 2026 से पहले पूरन-पोलार्ड की जोड़ी MI में हुई शामिल, करोड़ों की डील कर दी फाइनल

Published - 31 Oct 2025, 11:40 AM | Updated - 31 Oct 2025, 11:44 AM

IPL 2026

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले बड़ा खेला करते हुए निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड की जोड़ी को एमआई में शामिल किया है।

नीता अंबानी ने करोड़ों रूपये की डील फाइनल कर इन दो स्टार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें कि मुंबई ने वेस्टइंडीज के दो बड़े पावर हिटर को अपने स्क्वाड में शामिल करके, उसे पहले से भी खतरनाक बना दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरन-पोलार्ड को खरीदने के लिए नीता अंबानी को कितने रूपये खर्च करने पड़े।

IPL 2026: एमआई में शामिल हुए दो सुपर स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने कैरेबियन टीम के दो सबसे बड़े टी20 स्टार निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025-26 सीजन के लिए एमआई एमिरेट्स टीम में शामिल किया है।

डिफेंडिंग चैंपियन एमआई एमिरेट्स इस सीजन अपने खिताब की रक्षा करते नजर आएगी, ऐसे में टीम प्रबंधन ने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

जबकि पूरन-पोलार्ड की सुपरहिट जोड़ी टीम में अनुभव, नेतृत्व क्षमता और ट्रॉफी जीतने के अनुभव को लेकर आते हैं तो 2 दिसंबर 2025 से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे नए संस्करण में एमआई के काफी काम आने वाला है।

वाइल्डकार्ड के जरिए हुई पूरन-पोलार्ड की एंट्री

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन और पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की एमआई एमिरेट्स टीम में वाइल्डकार्ड खिलाड़ी बने हैं। पोलार्ड के पास विश्वभर में लीग्स खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है, साथ ही उनकी विस्फोट बल्लेबाजी और आसानी से सिक्स लगाने की काबिलियत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

साथ ही पोलार्ड एक विध्वंश बल्लेबाज के साथ-साथ मध्य गति से गेंदबाजी भी करते हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। वहीं, निकोलस पूरन ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद वह एमआई एमिरेट्स खेमे में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, एमिरेट्स के अलावा पूरन एमआई फ्रेंचाइजी के लिए मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क, SA20 लीग में MI केप टाउन का भी हिस्सा हैं।

IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा का मास्टरस्ट्रोक, 837 विकेट लेने वाले दिग्गज को बनाया पंजाब किंग्स का नया कोच

खिताब बचाने पर टीम का जोर

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का लक्ष्य इस साल इंटरनेशनल लीग टी20 खिताब बचाना होगा। दरअसल, पिछले साल साल 2024 में एमआई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था और इस साल वह अपने खिताब की रक्षा करते नजर आएगी। एमआई ने इस साल इंटरनेशनल और उभरती घरेलू प्रतिभाओं को मिलाकर एक मजबूत स्क्वाड तैयार किया है, जो किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।

वहीं, वाइल्डकार्ड के रूप में आए कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन का अनुभव टीम को उनका खिताब बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। हालांकि, निकोलस पूरन पूरे आईएलटी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे या फिर नहीं, यह अभी तय नहीं हो पाया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत में इसी के आसपास होगी, ऐसे में पूरन आईएलटी में खेलेंगे या फिर एसएसटी20 लीग में यह अभी टीम प्रबंधन द्वारा स्पष्ट नहीं हो पाया है।

IPL 2026 के लिए शाहरुख़ खान ने किया KKR के नए हेड कोच का ऐलान, गंभीर के बेस्ट फ्रेंड को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Mumbai Indians NITA AMBANI ILT20 IPL 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह फेरबदल निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड को टीम में शामिल करने से हुआ है।

उन्हें इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025-26 सीजन के लिए एमआई एमिरेट्स टीम में शामिल किया गया है।

इन दोनों खिलाड़ियों की एंट्री वाइल्डकार्ड के जरिए हुई है।